बिजली बिल न चुकाने की वजह से बिजली बोर्ड ने कांगड़ा बस स्टैंड की बिजली काट दी है। नतीजतन कांगड़ा बस अड्डा अंधेरे में डूब गया है। ऐसे में यात्रियों के लिए आफत खड़ी हो गई है। सारा कामकाज ठप होकर रह गया है। दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि बिजली बोर्ड का बस अड्डा कांगड़ा पर 16 लाख रुपए का बकाया है। बस अड्डा के भीतर बसे दुकानदारों ने बताया कि बिजली न होने की वजह से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बस अड्डा काउंटर पर भी यात्रियों को कम्प्यूटर के माध्यम से टिकट उपलब्ध करवाने की व्यवस्था है, लेकिन सब व्यवस्था फेल हो गई है । एसडीओ संजीव रातरा ने बताया कि बस अड्डा प्रबंधन को बिजली बकाया बिल को लेकर नोटिस दिए गए थे, लेकिन कोई भी हल नहीं हुआ । मजबूरन विद्युत बोर्ड को बिजली काटनी पड़ी। बिल जमा करवाने के बाद ही बिजली को बहाल किया जाएगा। (एचडीएम)