हिमाचल में दोबारा पुलिस लिखित परीक्षा की तिथि जल्द हो निर्धारित, आपकी राय…

हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय से पुलिस लिखित परीक्षा की तिथि को जल्द निर्धारित करने की मांग उठने लगी है। इसके पीछे कई तर्क भी दिए गए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कह चुके हैं कि इसी महीने के अंत तक लिखित परीक्षा आयोजित कर ली जाएगी।

बावजूद इसके अभ्यर्थियों में असमंजस फैला हुआ है।अभ्यर्थियों को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पुलिस मुख्यालय इस समय केवल पेपर लीक मामले की जांच पर ही कंेद्रित है। लिहाजा, परीक्षा को दोबारा करवाने को लेकर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

अभ्यर्थियों का तर्क है कि जल्द ही तिथि निर्धारित होनी चाहिए, ताकि युवा फिर से तैयारी शुरू कर सकें। काफी संख्या में ऐसे भी युवा हैं, जिन्हें छुट्टियां लेकर परीक्षा की तैयारी करनी पड़ेगी। कई अभ्यर्थियों को अन्य परीक्षाओं में भी हिस्सा लेना होता है। इसके अलावा कई अभ्यर्थी निजी क्षेत्रों में भी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। ऐसे में कई अभ्यर्थियों को एडजस्टमेंट करनी पड़ती है।

अभ्यर्थियों का ये भी कहना है कि अगर परीक्षा से एक सप्ताह पहले ही तिथि जारी होती है तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसमें कोई दो राय नहीं है कि 27 मार्च 2022 को आयोजित परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को काफी धन भी खर्चना प़ड़ा था। अभ्यर्थियों से लूट खसूट भी होती है।

गौरतलब है कि सिरमौर में एक निजी बस ऑपरेटर द्वारा परीक्षा में हिस्सा लेने आए अभ्यर्थियों से कालाअंब से नाहन तक 38 की बजाय 50 रुपए किराया वसूला गया था। अभ्यर्थी ये भी उम्मीद कर रहे हैं कि परीक्षा के पुनर्निधारण के दौरान इस बार पुलिस ये भी सुनिश्चित करे कि अभ्यर्थियों के साथ लूट खसूट न हो, क्योंकि वो पहले ही आर्थिक रूप से नुकसान का सामना कर चुके हैं।