कुछ दिनों पहले ऋषिकेश के कुम्हारबाड़ा, चंद्रेश्वरनगर क्षेत्र में अज्ञात बीमारी से सुअरों के मरने की सूचना मिली थी। अब हर क्षेत्र से सुअरों के मरने की सूचना मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। वाल्मीकि नगर में आठ और आईडीपीएल में दो दुकान को अग्रिम आदेशों तक बंद रखने को कहा गया है।
अज्ञात बीमारी से सुअरों की मौत हो रही है। इसे देखते हुए नगर निगम की टीम ने रेलवे रोड और आईडीपीएल क्षेत्र में मीट की दुकानें बंद कराई। वहीं पशुपालन विभाग ने मृत सुअरों का पोस्टमार्टम किया लेकिन बीमारी का पता नहीं चल पाया। मंगलवार को नगर निगम की टीम कर अधीक्षक निशात अंसारी के नेतृत्व में तहसील प्रशासन और पुलिस बल के साथ रेलवे रोड पर वाल्मीकि नगर पहुंची।
यहां पर सुअर का मांस बेचने वाली दुकानों को बंद कराया गया। उसके बाद टीम आईडीपीएल पहुंची। यहां भी सुअर का मीट बेचने वाली दुकानों को बंद कराया गया। कर अधीक्षक ने बताया कि कुछ दिनों पहले कुम्हारबाड़ा, चंद्रेश्वरनगर क्षेत्र में अज्ञात बीमारी से सुअरों के मरने की सूचना मिली थी। अब हर क्षेत्र से सुअर के मरने की सूचना आ रही है।
अज्ञात बीमारी से सुअरों के मरने की सूचना के बाद नगर निगम ने पशुपालन विभाग से सुअरों का पोस्टमार्टम करवाया, लेकिन बीमारी का पता नहीं चल पाया। राजस्व उपनिरीक्षक सुधीर सैनी ने बताया कि संदिग्ध बीमारी के चलते सुअरों की मौत हो रही है। वाल्मीकि नगर में आठ और आईडीपीएल में दो दुकान को अग्रिम आदेशों तक बंद रखने को कहा गया है।
सुअरों के अज्ञात बीमारी से मरने की सूचना के बाद नगर निगम की ओर से एक सुअर का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीमारी का पता नहीं चल पाया। बुधवार को अन्य मृत सुअरों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उसके बाद बीमारी का पता लग पाएगा। सुअर का मीट खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। – डॉ. अमित वर्मा, पशु चिकित्सक, राजकीय पशु चिकित्सालय ऋषिकेश।