स्वास्थ्य मेले में ऑप्रेशन करवाने आई महिला की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

सिविल अस्पताल गोहर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में ऑप्रेशन के लिए बुलाई महिला की मौत हो गई। जैसे ही लोगों को महिला की मौत की खबर मिली, वैसे ही अस्पताल परिसर में सैंकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही गोहर पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों को शांत किया।

गोहर (मंडी) (ख्याली राम): सिविल अस्पताल गोहर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में ऑप्रेशन के लिए बुलाई महिला की मौत हो गई। जैसे ही लोगों को महिला की मौत की खबर मिली, वैसे ही अस्पताल परिसर में सैंकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही गोहर पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों को शांत किया। जानकारी के अनुसार हाल ही में सिविल अस्पताल गोहर में दिल्ली की स्वास्थ्य टीम द्वारा एक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है।

PunjabKesari, Police and Public Image

शुक्रवार को महिला को बच्चादानी में रसौली के ऑप्रेशन को लेकर अस्पताल बुलाया गया था। महिला को जैसे ही डॉक्टर ने ऑप्रेशन थिएटर में बेहोश करने का टीका लगाया तो उसने चीख के बाद दम तोड़ दिया। डाॅक्टर ललित गौतम ने बताया कि रीना कुमारी पत्नी योगराज निवासी नांडी की ऑप्रेशन करने से पहले ही मौत हो गई थी। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम करने के उपरांत ही चल सकेगा। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि महिला की मौत के संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस हर पहलू की जांच करेगी।