सोलन में बारिश के कारण ब्रूरी के समीप चंडीगढ़ शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पहाड़ का मलवा आ गिरा। मलवे की वजह से चंडीगढ़ और शिमला आने जाने वाले वाहन सभी जाम में फंस गए। जिसकी वजह से पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। मलवा गिरते ही पुलिस और प्रशासन सभी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क को खुलवाने में जुट गए। करीबन डेढ़ घंटे तक मशीनें मलवे को साफ़ करती रही तब जा कर मार्ग को खोला गया। इस बीच वाहनों को चम्बाघाट और कंडाघाट से लिंक रोड़ पर मोड़ दिया गया। काफी समय तक जाम की स्थिति बनी रही लेकिन गनीमत यह रही कि पहाड़ के मलवे की चपेट में कोई वाहन नहीं आया और अप्रिय घटना होने से टल गई।
यहाँ से गुजरने वाले वाहनों चालकों ने कहा कि वह काफी समय से यहाँ खड़े हैं और सड़क खुलने का इंतज़ार कर रहे है। उन्होंने कहा कि जैसे ही जेसीबी से मलवा साफ़ किया जाता है पहाड़ से मलवा खिसक कर और भी सड़क में आ जाता है। जिसकी वजह से सभी आने जाने वाले लोग बेहद खौफ में है। कुछ लोग दुर्घटना के भय से वापिस अपने घर वापिस लौट गए तो कुछ नागरिक जो बेहद ज़रूरी काम से जा रहे थे वह मलवा हटने के बाद अपने गंतव्य स्थानों की ओर रवाना हुए। उन्होंने हिमाचल में आने वाले सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वह सड़क पर चलते समय बेहद ध्यान और सतर्क हो कर चलें क्योंकि कभी भी पहाड़ों से पत्थर गिर सकते है। जैसा हादसा कुल्लू में हुआ है वैसा हादसा कहीं भी हो सकता है।
वहीँ एसएचओ सोलन रविंद्र कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें रोड़ पर लगे जाम की सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पर पहुंचे। एनएचएआई के अधिकारियों से बात कर उन्हें जल्द सड़क से मलवे को उठाने के लिए कहा गया है। मशीनों के द्वारा मलवा उठाया जा रहा है उम्मीद है कि जल्द ही सड़क को खोल दिया जाएगा।
2021-07-29