सोलन में मीट शॉप संचालकों की मनमानी नहीं चलेगी उन्हें भी नियमानुसार कार्य करना पड़ेगा यह बात खाद्य आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल ने की | उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि कुछ मीट की दुकाने चलाने वाले शहर वासियों से अधिक कीमत वसूल रहे है | जिसके चलते विभाग द्वारा औचक निरीक्षण किया गया | जो दुकानदार नियमों की अवहेलना करते पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई | कुछ को चेतावनी दे कर छोड़ा गया | उन्होंने कहा कि उनका अभियान भविष्य में भी यूँ ही जारी रहेगा और किसी को भी नियमों की अवहेलना नहीं करने दी जाएगी |
अधिक जानकारी देते हुए खाद्य आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल ने बताया कि विभाग द्वारा 24 मीट की दुकानों का निरिक्षण किया गया | जिसमे से कुछ ग्राहकों से अधिक दाम वसूल रहे थे | उनकी दुकानों से एक कविंटल 25 किलो मीट जब्त किया गया 11 दुकानदारों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए है | जिनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी | उन्होंने कहा कि जिला वासियों के साथ किसी भी तरह का शोषण न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है | उन्होंने बताया कि बाज़ार में पॉलीथिन बैग का भी उपयोग किया जा रहा था जिसमे से 49 दुकानों का निरिक्षण किया गया | नौ दुकानदार प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग कर रहे थे जिनके खिलाफ भी कार्रवाही अमल में लाई गई है |