सोलन में अवैध खनन पर माईनिंग विभाग ने शिकंजा कसना आरम्भ कर दिया है । जो अवैध रूप से माइनिंग कर रहा है उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाही भी अमल में लाई जा रही है। सोलन के रबोन बायपास पास पर कलोल गांव में नियमों को ताक पर रख कर खनन चल रहा था। अवैध खनन के कारण गांव के कई घरों को खतरा हो सकता था। जिसके चलते गांव वासी बेहद चिंतित थे। उन्होंने इस घटना की जानकारी जिला प्रशासन और सम्बंधित विभाग को दी । जिस पर माइनिंग विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके का निरीक्षण किया और अवैध खनन को तुरंत प्रभाव से बंद करवा दिया।
अधिक जानकारी देते हुए माइनिंग ऑफिसर दिनेश कौंडल ने बताया कि उनके पास कलोल वासियों की शिकायत मिली थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है। जिसके चलते उनकी टीम ने मौके का निरीक्षण किया। अवैध खनन को विभाग द्वारा बन्द करवा दिया है जो व्यक्ति खनन कर रहा था उस को नोटिस दे कर जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि यह जुर्माना 50 हज़ार तक जा है। अगर वह जुर्माना अदा नही करता है तो न्यायालय द्वारा उसे दो वर्ष की कैद भी हो सकती है। उन्होंने सभी माइनिंग चला रहे संचालकों को चेतावनी दी है कि सभी नियमों का सख्ती से पालन करें अन्यथा नियमानुसार उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। पर्यावरण से किसी भी तरह की छेड़ छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।