If the performance of the farmers is fierce then how is the performance of BJP quiet? Administration will have to answer: NEERAJ BHARDWAJ

कुछ जयचंदो के जाने से उनके संघर्ष पर नहीं पड़ेगा फर्क : प्रवक्ता नीरज भारद्वाज 

नगर निगम सोलन में आठ पंचायतों को शामिल न किया जाए इसको लेकर गाँव वासियों ने  अपनी आपत्तियां एडीसी सोलन अनुराग शर्मा के पास दर्ज करवाई |इस मौके पर गाँव वासियों की भारी भीड़  मिनी सचिवालय के बाहर मौजूद रही | सचिवालय के बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन रहा और किसी भी तरह की नारे बाजी प्रदेश सरकार के खिलाफ नहीं की गई |संघर्ष समिति के प्रवक्ता नीरज भारद्वाज ने गाँव वासियों को जागरूक करने का प्रयास किया और उन्हें बताया कि अगर वह नगर निगम में शामिल होंगे तो उन्हें क्या हानि उठानी पड़ सकती है |साथ में उन  भाजपा कार्यकर्ताओं को  को भी जम कर कोसा जो संघर्ष  के समय में उन्हें बीच मझधार छोड़ कर चले गए थे | 


किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता नीरज भारद्वाज ने इस मौके पर कहा कहा कि वह अपने गाँव की ज़मीन को नगर निगम में किसी भी हालत में शामिल नहीं होने देंगे |
इसके लिए अगर प्रदेश सरकार से आर पार की लड़ाई भी लड़नी पड़ी तो वह उसके लिए तैयार है | उन्होंने कहा कि  वह गाँव वासियों के हितों के लिए अपने ऊपर मामले दर्ज करवाने को भी तैयार है और अब उनका संघर्ष किसी भी सूरत में रुकने वाला नहीं है वह प्रदेश सरकार के दवाब में अपने संघर्ष को खत्म करने वाले नहीं है | संघर्ष के इस समय में भाजपा कार्यकर्ताओं के बैक फुट पर जाने पर उन्हें संघर्ष समिति द्वारा  जयचंदों की उपमा दी गई और कहा कि कुछ जयचंदों के जाने से उनके संघर्ष पर कोई फर्क नहीं पड़ा है बल्कि ग्रामीण दोगुनी ताकत से एकत्र हुए है |