बेसहारा कुत्ते के पास न रहने के लिए छत थी, न खाने को रोटी, होटल वालों ने Job देकर बदल दी जिंदगी

Meet Sheru, This dog walks 2 km daily to give food tiffin to its owner.

एक बेसहारा कुते के पास न रहने के लिए न छत थी, और न ही खाने के लिए रोटी. ऐसे में एक फाइव स्टार होटल ने उसे न सिर्फ रहने के लिए आलीशान जगह दी, बल्कि उसे नाम के साथ नौकरी भी दी है. होटल की इस दरियादिली के बाद हर कोई होटल मैनेजमेंट की तारीफ कर रहा है. वहीं नौकरी की बात सुनकर हर कोई हैरान भी है. 

A dog work in Five Star HotelInstagram

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जो बेंगलरु का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक फाइव स्टार होटल में एक प्यारा सा डॉगी दिखाई दे रहा है. जहां वह नौकरी करता है. उसे अन्य होटल कर्मचारियों की तरह काम के बदले तनख्वाह भी मिलती है. वीडियो में उस कुत्ते के गले में एक आईडी कार्ड लटका हुआ दिखाई दे रहा है. जिसके मुताबिक उस कुत्ते को ‘चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर’ के पद पर तैनात किया गया है. 

 

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘thelalitbangalore’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. वहीं यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.   

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल हो रहे वीडियो में जो कुत्ता दिखाई दे रहा है. उसके पास न रहने के लिए कोई छत थी. न ही खाने के लिए रोटी थी. जिसे फाइव स्टार होटल ने सहारा दिया. उसे एक प्यारा सा नाम (‘बर्नी द ललित अशोक’) भी दिया. होटल में बर्नी द ललित अशोक को नौकरी भी दी गई है. अन्य कर्मचारियों की तरह वह भी ग्राहकों का ध्यान रखता है. आए हुए मेहमानों और कमर्चारियों को हंसाना, उनका दिल बहलाना ही उसका काम है. इसके अलावा होटल में ठहरने वाले लोग उसके साथ भोजन भी कर सकते हैं. साथ ही वे उसके साथ घूमने भी जा सकते हैं. यहां आने वाले ग्राहक और अन्य होटल स्टाफ उन्हें तन्खवाह के रूप में ढेर सारा प्यार देते हैं.

A dog work in Five Star HotelInstagram

मिली जानकारी के मुताबिक, बर्नी द ललित अशोक को होटल में चीफ हैपीनेस ऑफिसर के पद पर रखा गया है. वे अन्य कर्मचारियों के साथ लाबी की बैठकों में भी हिस्सा लेते हैं.