लर्निंग डीएल अब अस्थायी पते वाले जिले से नहीं बनेगा। जिस जिले का आधार होगा वहीं से बनेगा। इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है।
अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) वहीं से बनेगा, जिस जिले से आधार कार्ड बना होगा। अस्थायी पते वाले जिले से लर्निंग डीएल नहीं बन सकेगा। हालांकि, इसके लिए आवेदक को परिवहन कार्यालय नहीं जाना होगा। उसे ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। इसके लिए आधार कार्ड को लिंक कराना होगा। लर्निंग डीएल जिस जिले में बनेगा, परमानेंट भी वहीं कराना होगा। इसके लिए उसे संबंधित जिले में जाना होगा क्योंकि परमानेंट डीएल के लिए आवेदक का बॉयोमीट्रिक टेस्ट होता है। इस व्यवस्था की वजह लर्निंग डीएल के लिए ऑनलाइन होने वाला फेसलेस टेस्ट है। जबकि मैन्युअल टेस्ट में आवेदक किसी जिले से लर्निंग डीएल बनवा सकता था। लखनऊ संभाग के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि फेसलेस टेस्ट में आधार कार्ड से ही पते का सत्यापन हो पा रहा है।
इससे आवेदक का जिस जिले से आधार कार्ड बना, उसे वहीं से लर्निंग डीएल बनवाना पड़ेगा। पहले आवेदक के आधार कार्ड पर अंकित पते को स्थायी एवं निवास करने वाले पते को अस्थायी मान कर लर्निंग डीएल की प्रक्रिया पूरी की जाती थी। ऑनलाइन सिस्टम में सिर्फ आधार कार्ड को लिंक करने पर प्रमाणीकरण हो पाता है।