देश में आरएसएस की विभाजनकारी सोच ने सत्ता के बल पर पूरे देश में भय का माहौल बनाकर आपसी भाइचारे को बहुत बड़ा आघात पहुंचाया है सत्ता में बने रहने के लिए धर्म, राष्ट्रवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद का सहारा ले कर लोगों मे नफरत पैदा की जा रही है देश की जनता के मुद्दों पर कोई चर्चा करने के बजाय उन्हें आपस में लड़ाने का ही प्रयास किया जा रहा है l य़ह आरोप कांग्रेस सेवा दल के प्रदेशाध्यक्ष अनुराग शर्मा ने प्रदेश व्यापी जागो हिमाचल सद्भावना यात्रा के दौरान बुधवार को नूरपुर के बौड में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान लगाते हुए कहा कि नफरत से देश कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता l शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई और बेरोजगारी आग के तरह बढ़ती जा रही है l आम जनता महंगाई की मार से बुरी तरह त्रस्त है युवा रोज़गार के लिए भटक रहे हैं l
युवाओं के भविष्य से भारी खिलवाड़ की जा रही है तो किसान और मजदूर भी अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन इनका हल निकालने के बजाय एक ही एजेंडे पर कार्य किया जा रहा है l शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिम्मेवारी के साथ जनता की आवाज उठाते हुए सत्ता से लड़ रही है तो कांग्रेस नेताओं की आवाज को दबाने के लिए सरकारी शह पर कई प्रकार के हथ कंडे अपनाए जा रहे हैं लेकिन य़ह संघर्ष नहीं रुकेगा l अनुराग शर्मा ने कहा कि डबल ईंजन की सरकार होते हुए भी प्रदेश विकास के मामले में आगे नहीं बढ़ पा रहा है l कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की योजनाओं का श्रेय लेकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रहीं है l जयराम सरकार हर मोर्चे पर विफल सिद्ध हुई है l
जनहित के कार्यों की बजाय प्रदेश में चहेतों को लाभ देते हुए जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है चोर दरवाजे से भर्तियां कर लोगों का हक छीना जा रहा है l इन सब मुद्दों पर सरकार को घेरने और प्रदेश में सद्भावना और आपसी भाईचारे को बढावा देने के लिए कांग्रेस सेवा दल पूरे प्रदेश में जागो हिमाचल सद्भावना यात्रा के माध्यम से जनता को जागरूक करने में जुटा हुआ है इस बार इस सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा l इससे पूर्व बौड में सेवा दल के पदाधिकारियों ने ध्वज वन्दन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें विशिष्ठ अतिथि डीसीसी अध्यक्ष अजय महाजन,द्वारा ध्वज फहराया गया। इस मौके पर प्रदेश महिला संगठक रीना पंडीर, प्रदेश महासचिव मनोहर कौंडल, प्रदेश सचिव पुरषोत्तम प्रकाश, प्रदेश संचार समन्वयक आचार्य हरबंस लाल, ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष शाम सिंह सहित सेवा दल की श्वेत सेना मौजूद रहीं।