IFS Viral Tweet: इस 14 सेकंड के क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक गैंडा रिहायशी इलाके में चहल कदमी कर रहा है। वह सड़क किनारे से जा रहा होता है कि तभी उसकी नजर जमीन पर सोते हुए एक कुत्ते पर पड़ती है। गैंडा, कुत्ते को सूंघने लगता है जिसके चंद सेकंड के बाद ही डॉग नींद से जाग जाता है और…
हुए देखा होगा। लेकिन भैया… सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुछ लोग डर का असली मायने समझ गए हैं। दरअसल, एक कुत्ता सड़क किनारे मजे से सो रहा था कि तभी उसे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है। वह नींद से जाता तो उसने अपने बहुत करीब एक विशालकाय गैंडे को पाया। बस यह देखकर कुत्ते डर से उछल गया और भौंकते हुए वहां से भाग गया। जी हां, यह दृश्य देखकर जहां तमाम यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि कुत्ते को हार्ट अटैक आते-आते बचा होगा!
कुत्ते के पास जाकर खड़ा हो गया गैंडा
इस 14 सेकंड के क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक गैंडा रिहायशी इलाके में चहल कदमी कर रहा है। वह सड़क किनारे से जा रहा होता है कि तभी उसकी नजर जमीन पर सोते हुए एक कुत्ते पर पड़ती है। गैंडा, कुत्ते को सूंघने लगता है जिसके चंद सेकंड के बाद ही डॉग नींद से जाग जाता है और जैसे ही उसकी नजर उस भारी-भरकम जीव पर पड़ती है तो उसकी हालत पतली हो जाती है! वह कुछ समझ पाए इससे पहले ही वह डरते हुए उठता है और भौंकते हुए वहां से भाग जाता है। जबकि शांत खड़ा गैंडा बस यह समझने की कोशिश करता नजर आता है कि आखिर हुआ क्या?
वीडियो को मिल चुके हैं 42 लाख व्यूज
यह वीडियो भारतीय वन अधिकारी सुशांता नंदा (@susantananda3) ने ट्विटर पर साझा किया और लिखा- अगर आप कोई सबूत चाहते हैं कि गैंडे वास्तव में कितने सज्जन होते हैं। असल में, इस क्लिप को ट्विटर हैंडल @FredSchultz35 से 15 नवंबर को शेयर किया गया था, जिसे अबतक 42 लाख व्यूज, 1 लाख 71 हजार लाइक्स और 23 हजार रीट्वीट मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स इस पर टिप्पणी कर रहे हैं। जैसे एक शख्स ने लिखा- इसे कहते हैं खून सफेद होना। वहीं दूसरे ने लिखा कि जब मौत करीब होती है। अन्य ने लिखा कि डर इसे ही कहते हैं!
कुत्ते का खौफ देख लोग हंस दिए…