गलती से खुला रह गया लड़की के घर का दरवाजा, अंदर घुसे अनजान लोगों ने सर्फ-साबुन से चमका दिया किचन

कई बार लोगों के साथ अनजाने में ऐसी घटना हो जाती है, जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होता है. इन गलतियों के कारण अक्सर लोगों का नुकसान हो जाता है. लेकिन कई बार इसी वजह से किस्मत भी चमक जाती है. अब अगर आपसे कहा जाए कि किसी लड़की ने अपने घर का दरवाजा गलती से खुला छोड़ दिया. ये जानने के बाद ज्यादातर लोगों को यही लगेगा कि इसके बाद तो घर में चोरी हो गई होगी. या फिर कोई अप्रिय घटना घट गई होगी. लेकिन आज हम जो घटना बताने जा रहे हैं, उसमें ये गलती लड़की के लिए फायदेमंद साबित हुई.

मिशिगन में रहने वाली क्लोए फाउंटेन ने लोगों के साथ अपने घर पर हुई एक घटना शेयर की. क्लोए को राशन खरीदने के लिए स्टोर जाना था.हड़बड़ी में उसने अपंने घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया. कुछ घंटे के बाद जब वो वापस लौटी तो उसने देखा कि उसके घर का पूरा नक्शा बदल चुका है. जी हां, उसके घर के किचन का रेनोवेशन हो चुका है. हर कुछ अंदर से चमचमा रहा था. पहले तो क्लोए समझ ही नहीं पाई कि उसके घर का ये कायाकल्प कैसे हुआ? लेकिन कुछ देर बाद असलियत सामने आ गई.

गलत घर का हुआ रेनोवेशन
क्लोए जब शॉपिंग के बाद अपने घर आई, तो देखा कि वहां कुछ लोग उसके घर का रेनोवेशन कर रहे थे. उसने ऐसा कुछ प्लान नहीं कर रखा था. पता चला कि बिल्डर्स को उसके घर के बाजू वाले घर के किचन को रेनोवेट करना था. लेकिन उसके घर का दरवाजा खुला देख बिल्डर्स अंदर आ गए. उन्होंने उसका पूरा किचन चमका दिया. वैसे तो क्लोए ऐसा करवाना नहीं चाहती थी लेकिन अब उसे अपना नया किचन काफी पसंद आ रहा है.

home renovation by accident

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पिछले साल भी हुआ था कुछ ऐसा ही
ऐसा लगता है क्लोए के ऊपर किस्मत कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. पिछले साल बिल्डर्स ने गलती से उसके घर के गार्डन की सफाई कर दी थी. वो सर्विस भी उसके बगल वाले घर की थी. लेकिन वर्कर्स ने गलती से उसके घर के गार्डन की सफाई कर दी थी. इस बार किचन रेनोवेशन का वीडियो उसने अपने टिकटोक अकाउंट पर शेयर किया और लिखा कि बार-बार उसके साथ ही ऐसा क्यों होता है? वहीं क्लोए के वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि वो झूठ बोल रही है. रेनोवेशन वालों के पास क्लोए के किचन का परफेक्ट माप कैसे आया? इसपर क्लोए ने सफाई दी कि जिस घर में वो रहती है, वहां सारे घर एक ही स्टाइल में बने हैं. ऐसे में सबका साइज एक ही है.