हिमाचल के सरकारी स्कूल में SMC पर ड्राइंग टीचर की जीवंत चित्रकला कर देती है दंग

हिमाचल प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर अक्सर ही सवाल उठाए जाते हैं। लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि ऐसे युवा शिक्षक भी सरकारी स्कूलों (Government School) में अपनी प्रतिभा के जरिए छात्रों को तराश रहे हैं, जिनका टैलेंट दांतों तले उंगली दबाने वाला है।

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नारग में 2016 से कला अध्यापक (Art Teacher) के पद पर तैनात कपिल देव की कुछ पेंटिंग सोशल मीडिया के माध्यम से एमबीएम न्यूज नेटवर्क तक पहुंची। इसके बाद कपिल देव से संपर्क भी हुआ। ये चित्रकारी ऐसी है मानों जीवंत होकर बोल पडेंगी।

कपिल अब तक सैंकड़ों पेंटिंग्स बना चुके हैं। लेकिन इसमें टाइगर (Tiger) व तेंदुए (Leopard) की ऐसी चित्रकारी है जिसे एक पल के लिए अचानक ही आपने सामने लाया जाए तो आप डर सकते हैं। वहीं अगर देश की नामी शख्सियतों (Celebrities) के पोर्ट्रेट सामने होंगे तो ये महसूस होगा कि ये पेंटिंग्स बोल पडेंगी।

यकीन मानिए, बेहद ही प्रतिभाशाली 28 साल का शिक्षक सरकारी स्कूल में चित्रकला के क्षेत्र में विद्यार्थियों को तराशने में एक इबारत लिख रहा है। 19 अक्तूबर 1993 को नारग में ही जन्मे कपिल देव ने इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की।

इसके बाद सोलन कॉलेज से पेंटिंग विषय में पढ़ाई पूरी की। 2019 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में परास्नातक डिग्री पूरी की है। हालांकि उपलब्धियों की लंबी फेहरिस्त हैं, लेकिन कपिल को वो पल आज भी स्मरण हैं, जब स्व. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (President Dr. APJ Abdul Kalam) भी कपिल देव के टैलेंट (Tallent) के मुरीद हो गए थे। कपिल ने उन्हें उनका ही पोर्ट्रेट (Portrait) भेंट किया था।

इसके अलावा सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश तीरथ सिंह ठाकुर (Tirath Singh Thakur) को भी उनका पोर्ट्रेट भेंट कर चुके हैं। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) भी उनका टैलेंट देखकर उस समय हैरान हुए थे, जब सीएम को उनका पोर्टेट भेंट किया था।

कपिल के मार्गदर्शन में छात्रा महिका पंवर का राष्ट्रीय कला उत्सव में चयन हुआ था। शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा छात्रा दीपा चौहान का खेल व खिलौने स्पर्धा में राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन रहा। आपको बता दें कि कपिल देव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन पुरस्कार हासिल कर चुके हैं। इन प्रतियोगिताओं में देश व दुनिया के हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया था। गायकी, फोटोग्राफी व बागवानी में दिलचस्पी रखने वाले कपिल देव की उंगलियों में कुदरत ने ऐसा हुनर नवाजा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है।

स्कूल के प्रधानाचार्य रोहित वर्मा ने कहा कि विद्यालय के छात्रों को कला के क्षेत्र में निखारने का प्रयत्न कपिल द्वारा दिन-रात किया जा रहा है।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कपिल का कहना है कि बचपन से ही पेंटिंग का फितूर रहा है। स्कूल के वक्त में भी खेतों में बैठकर चित्रकारी किया करते थे। खुशी इस बात की है कि जिस स्कूल में शिक्षा ग्रहण की, आज वहीं छात्रों को दीक्षा देने का अवसर मिला है।