कार को मोड़ते वक्त ड्राइवर का टायर हवा में चला जा रहा था पर ड्राइवर ने गाड़ी को संभाल लिया.
गाड़ी चलाना मुश्किल नहीं है, उसपर कंट्रोल रख पाना मुश्किल है. लोग सालों साल ड्राइविंग कर लेते हैं फिर भी गाड़ी पर उनका कंट्रोल वैसा नहीं हो पाता जैसा होना चाहिए. पर कुछ ड्राइवर इतने एक्सपर्ट हो जाते हैं कि वो दुर्गम से दुर्गम रास्तों पर भी कमाल की ड्राइविंग कर लेते हैं. इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक ड्राइवर (Driver reverse car on hill video) काफी संकरे रास्ते से गाड़ी को मोड़ रहा है.
ट्विटर अकाउंट @TheFigen_ पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज (weird videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो (driver car control video) शेयर किया गया है जिसमें एक शख्स संकरे रास्ते पर गाड़ी मोड़ रहा है. रास्ता अगर पहाड़ी हो तो उसपर गाड़ी चलाना कठिन होता है, पर उससे ज्यादा कठिन होता है उन रास्तों पर गाड़ी को मोड़ना. इस वीडियो में चालक ने यही चमत्कार कर दिया है.
पहाड़ी रास्ते पर कंट्रोल की कार
वीडियो में एक इनोवा जैसी एसयूवी रेंज की गाड़ी किसी पहाड़ी रास्ते पर है. पर हैरानी है ये है कि वो उस रास्ते के बगल में बने एक दूसरे पतले रास्ते पर है जो ढलान नुमा है और काफी पतला है. उस रास्ते को देखकर तो लग रहा है कि उसपर ठीक से लोग भी नहीं चल पाएंगे पर ड्राइवर ने उसी पर गाड़ी को मोड़ दिया. उसके कार का पिछला टायर बार-बार हवा में लट जा रहा है, जिसे देखकर आपको लगेगा कि वो अब पलटी या तब, मगर ऐसा होता नहीं और वो बड़ी ही निडरता से, कार पर कंट्रोल कर के उसे पूरा घुमा लेता है.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि अगर वो रिवर्स कर लेता तो भी आसानी से कार नीचे उतार सकता था, तो एक ने जवाब में लिखा कि फिर कोई उस वीडियो को क्यों देखता अगर वो इतनी आसानी से गाड़ी नीचे उतार लेता! एक ने कहा कि वो मास्टर ड्राइवर है इसलिए उसने रिवर्स करने की जगह ऐसे मोड़ा.