भारतीय पुलिस की छवि बहुत अच्छी नहीं है. पुलिस पर ठीक से अपना न करने, बर्बरता, घूस लेने, झूठा मुकदमा चलाने जैसे इल्ज़ाम लगते रहते हैं. इस सबके बीच कुछ पुलिसकर्मी ऐसी भी हैं, जो समाज की भलाई के लिए काम करते हैं और इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं. ऐसे वर्दीवाले हीरोज़ की सूची में केरल पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने एक बच्चे के लिए पिता का फर्ज़ निभाया.
पुलिस ने निभाया पिता का फर्ज़
Twitter
केरल पुलिस के अनुसार बीते सोमवार को पेरुम्बावूर (Perumbavoor) पुलिस स्टेशन में एक शख्स अपने दो बच्चों को लेकर पहुंचा. पुलिस ने बताया कि इस शख्स को नशे की लत थी और उसकी पत्नी ने इसी लत की वजह से उसे छोड़ दिया था. नशेड़ी शख्स के दो बच्चे थे, उम्र-1 और 2 साल. वो बच्चों को पुलिस स्टेशन में ही छोड़ कर गया क्योंकि वो बच्चों का ध्यान रखने के काबिल नहीं था. पुलिसवालों का कहना है कि बच्चे कई दिनों से भूखे थे. नशेड़ी पिता खतरनाक लग रहा था इसलिए पुलिस ने बच्चों को अपने पास रख लिया.
भूखे बच्चों को अपने हाथों से खाना खिलाया.
सोशल मीडिया पर @BobinsAbraham ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पुलिसवाले बच्चों का ख्याल रखते नज़र आ रहे हैं. पुलिसवालों ने बच्चों को अपने हाथों से खाना खिलाया. पिता बच्चों का ध्यान रखने के काबिल नहीं था इसलिए बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के पास भेजा गया. फिल्हाल ये बच्चे एक बॉयज़ होम में हैं और ठीक हैं.
नवजात को करवाया स्तनपान
aajtak
कुछ दिनों पहले केरल पुलिस की एक महिला कॉप ने इंसानियत की मिसाल पेश की. उसने अस्पताल में मां से बिछड़े नवजात को स्तनपान करया था. इसके लिए उसे पुलिस अधिकारियों ने सम्मानित किया था.