लोकडाउन के चलते सोलन जिला में शिक्षण संस्थान बंद हो चुके थे | जिसके कारण यहाँ नशे का व्यापार भी काफी कम हो गया था | लेकिन जैसे ही अब शिक्षण संस्थान खुलने लगे है | नशे का काला कारोबार फिर से आरम्भ होने लगा है | ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि शिक्षण संस्थान खुलते ही सोलन में आए दिन चरस और चिट्टे के साथ युवक पकड़े जा रहे है | गत दिनों में परवाणु से लेकर सोलन तक पांच युवकों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है जिनके पास से चरस और चिट्टा बरामद किया गया है | यह जानकारी एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने मीडिया को दी |
— एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि परवाणु बाज़ार में देर रात कार सवार तीन युवक संदिग्ध परिस्थियों में पाए गए | जिनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 4 .83 ग्राम चिट्टा बरामद हुए | वहीँ दुसरे मामले में सोलन रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक से 2 .41 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है | वहीँ एक ओर मामले में शामती के समीप एक व्यक्ति को 53 .49 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है | उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर वह यह नशे की खेप कहाँ से लाए और किसे बेचीं जानी थी |