खबर का हुआ असर सोलन की सड़कों में पड़े गड्डों को विभाग ने भरा

सोलन राजगढ़ सड़क पर पड़े  गड्डों में जब स्थानीय लोगों ने पौधे रोप दिए उसके बाद लोकनिर्माण विभाग अपनी नींद से जाग चुका है। हमारे चैनल पर चली खबर के कारण विभाग की काफी फजीहत हुई और आनन फानन में विभाग द्वारा गड्डों को मिटटी से ही भर दिया गया। फिलहाल गड्डों में मिटटी भरने से शहर वासियो को थोड़ी राहत मिली है।  लेकिन शहर वासी इन गड्डों का स्थाई हल निकालने की मांग कर रहे है।  वहीँ जब विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही गड्ढों को दुरुस्त कर दिया जाएगा।

अधिक जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के  सुपरिटेंडेंट इंजीनियर  अजय कुमार ने बताया कि  शहर की सड़कों का दरुस्त करने का काम किया जा रहा है।  ओझघाट के  सोलन सड़क की टारिंग  कर दी गई है।  जो सड़क रह गई है उसकी टारिंग भी  जल्द कर दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि जो गड्डे सोलन शहर की सड़कों पर पड़े है उसे भी भरने के लिए आदेश जारी कर दिए गए है।  उन्होंने कहा कि अभी कर्मचारियों ने उन्हें अस्थाई रूप से मिटटी से भर दिया है लेकिन एक या दो दिनों के भीतर उसे पक्की तौर पर भर दिया जाएगा।