पहली बार फ्लाइट में चढ़े थे बुजुर्ग, शख्स ने पहले बोर्डिंग में मदद की फिर विमान में दिलाया खाना

इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर एक शख्स ने पहली बार फ्लाइट में चढ़े बुजुर्ग कपल की पहले बोर्डिंग में मदद की और इसके बाद विमान में उनके लिए खाने का इंतजाम भी किया. लिंक्डइन यूजर, अमिताभ शाह ने यह दिल छू लेने वाली कहानी शेयर की है. पोस्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते दिल्ली हवाईअड्डे से कानपुर जा रहे थे जब उन्होंने एक बुजुर्ग दंपति को देखा और उनकी मदद करने का फैसला किया.

लिंक्डइन यूजर ने शेयर की दिल छू लेने वाली कहानी

coupleLinkedin

Shah was on his way to Kanpur from Delhi Airport last week when he spotted an elderly couple and decided to help them.

‘Saw them completely clueless’

“This awesome but tired couple in the picture had a long journey – came from a remote village in UP, rode a bus for 8 hours to get to the Delhi Airport and then boarded a flight to Kanpur with me. I saw them in the boarding area completely clue less and could tell it’s there first time & they didn’t understand English. I walked upto them with a smile and asked them to simply follow me. They thought I worked for the airline,” he wrote.

igi airportTwitter

शाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘बुजर्ग अंजान थे. मैंने उन्हें बोर्डिंग में देखा, वो पहली बार हवाई यात्रा के लिए आए थे. वे अंग्रेजी नहीं समझते हैं. उनको परेशान देखकर मैं उनके पास गया और उनसे कहा कि आप मेरे पीछे-पीछे रहिए. बोर्डिंग के बाद वो फ्लाइट के अंदर वे मेरे सामने ही बैठे थे. चाची ने मुझसे पूछा – ‘क्या आप हमारी तस्वीर ले सकते हैं और हमारी बेटी को भेज सकते हैं ताकि वह जान सके कि हम सुरक्षित हैं?”

‘मैंने तस्वीर ली और भेज दी. आगे जब एयरहोस्टेस खाना परोसने आई, तो उन्होंने मना कर दिया, लेकिन मुझे लग रहा था कि वो भूखे थे. ऐसे में मैंने एयरहोस्टेस से कहा कि उन्हें पनीर सैंडविच और जूस दें और उन्हें न बताएं कि भुगतान किसने किया है. बेशक, मैंने इसके लिए भुगतान किया था लेकिन मुझे इससे असीम खुशी मिली.’