इंसान और जानवर के बीच काफी गहरा रिश्ता होता है. अगर कोई व्यक्ति किसी बेजुबान की मदद करता है. तो वो उसको धन्यवाद कहना नहीं भूलते हैं. सोशल मीडिया पर इसका एक उदाहरण देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी वन आधिकारियों को शुक्रिया कहते हुए देखा जा सकता है.
IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ आशीर्वाद. वन कर्मचारियों द्वारा बछड़े को उसकी मां के साथ फिर से मिला दिया गया. बच्चे को उसके निवास पर छोड़ने जाने से पहले मां उन्हें आशीर्वाद देती है. याद करने के लिए बहुत प्यारा.’
सोशल मीडिया पर हाथी और वन आधिकारी को लेकर यह कोई पहला वीडियो नहीं है. इससे पहले इस महीने के शुरुआत में ही एक हाथी के बच्चे का अपने परिवार से बिछड़ने के बाद वन अधिकारी उसकी देखभाल करते हुए नजर आए थे. हाथी का बच्चा धूप में सो रहा था. ऐसे में वन्यकर्मियों ने उसे छाया देने के लिए छतरी लगा दी थी.
इस वीडियो को IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ने शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा था, ‘इस दिल को छू लेने वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि #TNForesters इस सोते हुए हाथी के बच्चे को छाया दे रहे हैं. ये बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया था और ये टीम उसे मिलाने में लगी हुई थी. उनकी करुणा, देखभाल और विचारशीलता ने पूरे प्रयास को सार्थक बना दिया है.’
सोशल मीडिया यूजर्स ने वन अधिकारियों की इस दरियादिली की खूब प्रशंसा की.