कोरोना को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन कड़ी मेहनत कर रहा है। गाँव गाँव जा कर कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रहे है। गांववासियों को कोरोना टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पहले जिस वैक्सीन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई थी। अब उस वैक्सीन को लगाने के लिए काफी मुशक़्क़त करनी पड़ रही है। रजिस्ट्रेशन और उसके बाद स्लॉट बुकिंग की पेचीदगियों के बाद वैक्सीन लग पा रही है। लेकिन इन अड़चनों को युवा पार कर वैक्सीन लगवा रहे है। कंडाघाट में भी आज वैक्सीन का अभियान चलाया गया। जिसमे युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इस मौके पर वैक्सीन लगवा चुके युवाओं ने कहा कि वह काफी समय से वैक्सीन लगने का इंतज़ार कर रहे थे। आज उन्हें वैक्सीन लग चुकी है और इस वैक्सीन का उन पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ा है। स्वास्थ्य कर्मियों ने भी उन्हें वैक्सीन के बारे में विस्तार से बताया है कि वैक्सीन लगाना क्यों आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वह वैक्सीन लगने से बेहद खुश है। वह चाहते है कि सभी युवा इस वैक्सीन को अवश्य लगवाएं और अपने जीवन को सुरक्षित करें।