Space Suit Cost: दिखने में साधारण से लगने वाले इस स्पेस सूट की कीमत करोड़ों में होती है। इसे पहने बिना कोई अंतरिक्ष में नहीं जा सकता है। इस स्पेस सूट के इतना महंगा होने के पीछे कई वजह भी हैं। ये स्पेस सूट बहुत ही खास होता है। स्पेस सूट अपने आप में ही एक छोटी स्पेस शिप का काम करता है।
नई दिल्ली: अंतरिक्ष में जाने वाले यात्रियों को आपने अक्सर सफेद रंग का एक पूरा सूट (Space Suit) पहने देखा होगा। ये स्पेस सूट (Space Suit) कई मामलों में बेहद खास होता है। इसे पहने बिना कोई अंतरिक्ष में नहीं जा सकता है। दिखने में साधारण से लगने वाले इस स्पेस सूट (Space Suit) की कीमत करोड़ों में होती है। एक स्पेस सूट की कीमत ही लग्जरी कार से भी ज्यादा होती है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस स्पेस सूट में ऐसा क्या है जो इसकी कीमत करोड़ों रुपयों में है। इसमें ऐसी क्या खासियत होती है। आईए आपको बताते हैं।
करोड़ों में होती है कीमत
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, नासा के एक स्पेस सूट की कीमत (Space Suit Cost in Indian Rupees) करीब 85 करोड़ रुपये होती है। इस स्पेस सूट के इतना महंगा होने के पीछे कई वजह भी हैं। ये स्पेस सूट बहुत ही खास होता है। स्पेस सूट अपने आप में ही एक छोटी स्पेस शिप का काम करता है। इसलिए हर अंतरिक्षयात्री इसे पहनकर ही स्पेस में जाता है।
स्पेस सूट में मिलती हैं ये सुविधाएं
स्पेस सूट कई मामलों में खास होता है। स्पेस सूट के अंदर कंप्यूटर, एयर कंडीशनिंग, ऑक्सीजन, पीने के पानी और एक इनबिल्ट टॉयलेट की व्यवस्था भी होती है। ये सभी सुविधाएं अंतरिक्ष यात्रियों के बेहद काम आती हैं। इन्हीं की वजह से ये स्पेस सूट इतना ज्यादा महंगा होता है। इन सुविधाओं की वजह से ही अंतरिक्ष यात्री बिना किसी परेशानी के अपने मिशन को पूरा कर पाते हैं।
बैकअप की भी होती है व्यवस्था
स्पेस सूट में बैकअप की भी व्यवस्था होती है। स्पेस सूट का बैकपैक अंतरिक्षयात्री को ऑक्सीजन गैस प्रदान करने का काम करता है। यह कार्बनडाइऑक्साइड को वापस एक फैन की मदद से बाहर की ओर खींचता है। किसी आपात स्थिती में स्पेस सूट का बैकअप बहुत काम आता है।