निकॉलस किपगेन को इसके लिए 10 हजार रुपये का इनाम दिया गया
Viral video: इन दिनों रेस्टोरेंट में महाराजा थाली का ट्रेंड चल पड़ा है. कई जगह आपको ऐसे चैलेंज देखने को मिलेंगे जहां इस थाली को कम से कम समय में खाने पर ईनाम दिया जाता है. ये चुनौती आसान नहीं होती. लंबे चौड़े मेन्यू वाली इस थाली को खत्म करने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन 18 साल के एक लड़के ने इस थाली को खत्म कर हर किसी को हैरान कर दिया. मणिपुर के रहने वाले निकॉलस किपगेन को इसके लिए 10 हजार रुपये का इनाम दिया गया है.
किपगेन ने ये कारनामा गुवाहाटी के एक मॉल में किया. ये वास्तव में भूख नहीं थी जिसने निकोलस को चुनौती लेने के लिए प्रेरित किया. बल्कि ईटिंग जॉइंट की शुरुआत के बाद से, कई लोगों ने इसे आजमाया और असफल रहे. उन्होंने कहा, ‘मैंने चुनौती ली क्योंकि इसने मुझे उत्साहित किया. मैंने महाराजा थाली का पूरा कोर्स 28 मिनट 30 सेकेंड में पूरा किया. बिरयानी स्वादिष्ट थी और मुझे बहुत अच्छी लगी.’
क्या क्या था थाली में?
महाराजा थाली में नान के दो टुकड़े, एक प्लेट मसालेदार तंदूरी चिकन, एक कटोरी अफगानी चिकन, एक प्लेट चिकन 65, एक गिलास मीठी लस्सी, छाछ, मोहितो, चार कटोरी रायता और मिठाई यह सब खत्म करने का समय मात्र 45 मिनट था.
अब आएगा बड़ा चैलेंज आउटलेट के मालिक आकाश हजारिका निकोलस की उपलब्धि पर उत्साहित थे. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि कोई इस चुनौती में और इतने कम समय में सफल हुआ. मुझे उम्मीद नहीं की थी कि एक छोटा लड़का एक चम्मच का इस्तेमाल करके चुनौती को पूरा करेगा. हमने उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें ताज पहनाया. उसने थाली में सारा खाना खत्म करके आइसक्रीम मांगी. अब हमारे पास बुलेट चैलेंज है. यहां सूची अधिक विस्तृत है और अवधि 60 मिनट की है. जो इसे पूरा करता है वह बुलेट बाइक लेकर जा सकता है.