शिमला: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के फाइनल मुकाबले में आज मुंबई व हिमाचल की टीम आमने सामने होगी। दोनों टीमें पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेगी।
ऑन पेपर देखा जाए तो मुंबई हिमाचल से कहीं बेहतर टीम नजर आती है। इसका कारण यह है कि मुंबई की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इनमें टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ व रहाणे सहित श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। लिहाजा हिमाचल के लिए चुनौती काफी बड़ी होगी।
हालांकि 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु की टीम को हराकर हिमाचल की टीम ने यह साबित कर दिया था कि ऑन पेपर चाहे टीम कितनी भी स्ट्रांग क्यों न हो मैदान पर जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है जीत उसी की होती है।
उधर, हिमाचल की टीम को विजेता बनाने के लिए एक बार फिर टीम के कप्तान ऋषि धवन को कमान संभालनी होगी। पिछले सेमी फाइनल में भी ऋषि धवन ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज अंकुश बैंस और प्रशांत चोपड़ा को भी अपनी बल्लेबाजी में दम दिखाना होगा। प्रशांत के लिए यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं गया।
वहीं मध्यक्रम में सुमित वर्मा और आकाश वशिष्ठ को एक बार फिर अच्छी पारी खेलनी होगी। दोनों ने सेमीफाइनल मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत हिमाचल फाइनल में प्रवेश किया। देखना यह होगा कि आखिरकार कौन सी टीम ट्रॉफी उठाती है। मैच आज शाम 4:30 बजे से शुरू होगा।