लहसुन के दाम में हुई गिरावट, दाम बढ़ने की जताई जा रही उम्मीद

लहसुन का सीजन शुरू होते ही शुरुआती दिनों में ही किसानों को अपनी पैदावार के अच्छे दाम मिल रहे थे परंतु जिला सोलन में अब लहसुन के दामों में गिरावट होनी शुरू हो गए हैं बीते दिनों लहसुन के दाम 100 पार कर चुके थे परंतु अब लहसुन का दाम 30 से 90 तक पहुंच चुका है भारी मात्रा में लहसुन सब्जी मंडी पहुंचने से दामों में थोड़ी गिरावट हुई है और आगे दामों में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है

सब्जी मंडी सोलन के व्यापारी अशोक का कहना है कि इस समय सब्जी मंडी सोलन में लहसुन का व्यापार चला हुआ है और इस समय  सोलन लोकल और सिरमौर का लहसुन सब्जी मंडी सोलन पहुंच रहा है लहसुन के शुरुआती दिनों में किसानों को पैदावार के अच्छे दाम मिल रहे थे परंतु अब दामों में थोड़ी गिरावट हो गई है और आगे लहसुन के दामों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।