कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपय देने के झूठे आश्वासन की पोल खुल गई
सिरमौर जिला में पंचायत समिति संगठन के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपय देने के झूठे आश्वासन की पोल खुल गई है। कांग्रेस की खिंचाई करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ही कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा महिलाओं को प्रतिमा 15 सौ रूपए देने के वादे को सिरे से नकार दिखा है। आज देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र पंजाब केसरी में छपे आनंद शर्मा के उस ब्यान का हवाला देते हुए मेलाराम शर्मा ने कहा कि आनंद शर्मा ने पंजाब केसरी के संवाददाता को साफ शब्दों में कहा है कि उन्हें यह नहीं पता कि हिमाचल के कांग्रेस कार्यकर्ता महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये कहां से देंगे।
मेला राम शर्मा ने कहां कि महिलाओं को 15 सो रुपए प्रतिभा देने के मुद्दे पर कांग्रेसी के नेता आपस में ही भिड़ गए है। उन्होंने कहा की कांग्रेस के वरिष्ठ और कद्दावर नेता आनंद शर्मा के पंजाब केसरी समाचार पत्र में छपी बयान ने कांग्रेसियों के झूठ का पर्दाफाश किया है और जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ही स्वयं कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता कि उनके कार्यकर्ता महिलाओं को प्रतिमाह पंद्रह सौ रूपए कहां से देंगे तो इससे क्षेत्र की महिलाओं को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को बरगलाने का मामले का पर्दाफाश हुआ है।
उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं से आग्रह किया है कि पोल खुलने के बाद हुए उन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की खिंचाई करें जिन्होंने उन्हें झूठे आश्वासन देकर बुलाया था। उन्होंने आम लोगों से कहा कि कांग्रेस के नेता झूठ की राजनीति करके वोट बटोरना चाहते हैं इसलिए उनके झांसे में न आऐं ।