सोलन में बेटे का पोस्टमार्टम करवाने के लिए घण्टों तक भटकते रहे परिजन।

सोलन में बेटे का पोस्टमार्टम करवाने के लिए घण्टों तक भटकते रहे परिजन।
सोलन के अस्पताल में इलाज करवाना पहले ही बेहद मुश्किल है क्योंकि यहाँ सुविधाओं और चिकित्सकों का भारी  कमी रहती है। लेकिन यह तो छोड़ों अब पोस्टमार्टम करवाना भी बेहद मुश्किल हो चला है।  यह बात हम इस लिए कह रहे है क्योंकि 13 वर्षीय बेटे की मौत के बाद कई घंटों तक मृतक बेटे के परिजन पोस्टमार्टम के लिए आग्रह करते रहे।  लेकिन कोई भी चिकित्सक समय पर नहीं पहुंचा। जिसकी वजह से   स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से परिजनों का दुःख और भी बढ़ता नज़र आया। आप को बता दें कि 13 वर्षीय युवक की मौत एक दिन पहले हो गई थी।  चिकित्सकों ने आश्वासन दिया था कि पोस्टमार्टम सुबह जल्द कर दिया जाएगा। लेकिन आश्वासन के बाद भी कोई चिकित्सक समय पर नहीं पहुंचा।
मौके पर पहुंचे  लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि चिकिसक आश्वासन देने के बाद भी समय पर नहीं पहुंचे जिसकी वजह से परिजनों को बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है।  उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी उच्च प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आग्रह भी किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी कोई चिकित्स्क समय पर नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि मृतक के पिता उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत है बावजूद इसके भी समय पर कार्य नहीं हुआ। जिस से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि  अस्पताल की लचर व्यवस्था के चलते आम जनता का क्या हाल होता होगा।
बाइट लोकेन्द्र चौहान