किसान ने खेत में थोड़ा सा प्रयोग किया, रेतीली जमीन में उगा दिए सेब के पेड़, तीन गुना हो रही कमाई

Indiatimes

खेती-किसानी में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए हरियाणा के किसान धर्मेंद्र श्योराण मिसाल हैं. गांव कन्हड़ा में रहने वाले धर्मेंद्र ने रेतीली जमीन में सेब की पैदावार करके सबको चौंका दिया है. 2019 में धर्मेंद्र ने एक छोटा प्रयोग करते हुए अपनी डेढ़ एकड़ जमीन में सेब के पौधे लगाए और उनकी देखभाल करनी शुरू कर दी.

2021 में उनकी मेहनत रंग लाई और सेब के पौधों ने फल देने शुरू कर दिए. गौर करने वाली बात यह कि उन्होंने जिस जमीन पर सेब इत्यादि के पौधे लगाए हैं, उसकी मिट्टी रेतीली है, जोकि खेती के लिए अच्छी नहीं माना जाती. मगर धर्मेंद्र ने इसे अपने परिश्रम से खेती के अनुकूल बना दिया है. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक थोड़े से प्रयोग के साथ धर्मेंद्र श्योराण अपनी आय तीन गुना तक बढ़ाने में कामयाब हुए हैं.