रातों-रात पलट गई मज़दूर की किस्मत, खोज निकाला 11.88 कैरट का हीरा, कीमत 60 लाख से ज़्यादा!

Indiatimes

मध्य प्रदेश में एक मज़दूर की कीमत रातों-रात पलट गई. ज़िला पन्ना की धरती ने इस मज़दूर को एक पल में लखपति बना दिया. मज़दूर को एक बेशक़ीमती हीरा मिला जिसकी क़ीमत लाखों में बताई जा रही है.

हीरे की क़ीमत 60 लाख से ज़्यादा!

MP labour finds 11.88 carat diamond MP Samachar

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, हीरा नगरी के नाम से मशहूर, ज़िला पन्ना में झरकुआ गांव के रहने वाले प्रताप सिंह यादव को बीते बुधवार को खदान से हीरा मिला. कृष्ण कल्याणपुर स्थित उथली खदान में उन्हें 11.88 कैरट का हीरा मिला. बताया जा रहा है कि हीरे की क़ीमत 60 लाख से ज़्यादा हो सकती है.

खेती-मज़दूरी करने वाले की पलटी क़िस्मत

MP labour finds 11.88 carat diamond News18

प्रताप सिंह यादव ने तीन महीने तक दिन-रात मेहनत की और तब उनके हाथ ये हीरा लगा. न्यूज़18 हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, यादव खेती या मज़दूरी कर के अपना और अपने परिवार का पेट पालते थे. गरीबी से तंग आकर उन्होंने फरवरी में सरकारी हीरा कार्यालय में आवेदन दिया. सरकार से उन्होंने 10/10 का हीरा खदान खोदने के लिए पट्टा लिया था. यादव की मेहनत रंग लाई और उन्हें 11.88 कैरट का हीरा मिला.

हीरा अधिकारी रवि पटेल का कहना है कि प्रताप को मिला हीरा जैम क्वालिटी का है. निलामी में हीरे को रखा जाएगा, 12 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर शेष पैसा हीरा पाने वाले को मिलेगा. यादव ने हीरा सरकारी कार्यालय में जमा कर दिया है. यादव ने भगवान जुगल किशोर जी का धन्यवाद किया और कहा है कि हीरे से मिले पैसों वो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारेंगे.   

कुछ महीनों पहले पन्ना की धरती ने  सुशील शुक्ला को भी मालामाल कर दिया था. सुशील शुक्ला लगभग 20 साल से इस हीरे की तलाश रहे थे लेकिन उनके हाथ हमेशा निराशा ही लगती थी. शुक्ला को 1 करोड़ से अधिक कीमत वाले 26.11 कैरेट का हीरा मिला था.