सिरमौर के मध्यम ऊंचाई व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सैकड़ों हेक्टेयर भूमि पर फैले बुरांश के जंगल क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं के आजीविका का साधन बन चुके हैं।
इन दिनों गिरिपार क्षेत्र के नौहराधार, हरिपुरधार के घने जंगल बुरांश के फूलों से महक उठे हैं। पिछले साली ब्लॉक के 30 गांव की महिलाओं को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बुरांश के जूस, जैम व स्क्वैश आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था और तब से ये महिलाएं रोडो प्रोजेक्ट्स तैयार कर रही है। इस माह सीजन शुरू होने से महिलाओं ने फिर से प्रोजेक्शन व बिकी शुरू कर दी है।