Cyber Fraud: आज के इस डिजिटल युग में हमारे कई काम काफी आसान हो गए हैं। पहले जहां छोटे-छोटे कामों को कराने में हमारा घंटों का समय बर्बाद होता था। वहीं आज के इस डिजिटल दौर में हमारे वही काम बेहद कम समय में हो जाते हैं। आज हम मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट से लेकर कई जरूरी कामों को ऑनलाइन कर रहे हैं। अगर आप भी ऑनलाइन बिजली बिल को जमा करते हैं। ऐसे में ये खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको एक जरूरी बात के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आपको जरूर जानना चाहिए। अगर आप ऑनलाइन बिजली बिल को जमा करते समय सावधान नहीं रहते हैं। ऐसे में आप एक बड़े फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। आज के समय साइबर ठग लोगों के साथ ठगी करने के लिए तरह-तरह के हथकंडों को अपना रहे हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन बातों के बारे में, जिनका विशेष ध्यान ऑनलाइन बिजली बिल को जमा करते समय रखना चाहिए।
कई साइबर ठग बिजली कंपनियों और सप्लायर्स के नाम पर बिल जारी होने पर ग्राहकों को फर्जी एसएमएस और व्हाट्सएप मैसेज बिजली बिल की राशि को भेजने के लिए बोलते हैं।
जालसाजों द्वारा भेजे गए ये मैसेज ठीक वैसे ही होते हैं, जैसे बिजली बिल की कंपनियां भेजती हैं। ऐसे में लोग आसानी से साइबर ठगों की इस चाल में फंस जाते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इसको लेकर ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। बैंक ने ग्राहकों को सतर्क करते हुए कहा है कि इस तरह के मैसेज का भूलकर भी रिप्लाई न करें।
आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि बिजली बोर्ड सप्लायर हमेशा अपने आधिकारिक नंबरों से एसएमएस भेजता है। अगर आपको इस तरह के फर्जी मैसेज मिलता है। ऐसे में सबसे पहले आपको उसकी आधिकारिकता की जांच करनी चाहिए।