नवरात्रि का त्योहार पूरे देशभर में मनाया जा रहा है. इस दौरान मां दुर्गा के भक्त मां की आराधना करते हैं. दुर्गा पूजा के दौरान देशभर में एक से बढ़कर एक खूबसूरत पंडाल लगाए जाते हैं. इन खास दिनों में भारत के शहरों को देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक आते हैं. इस त्योहार पर डांडिया डांस का चलन काफी पुराना है. सोलन में भी नवरात्रो के पावन अवसर पर इन दिनों विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जा रहे है गत दो नवरात्रो के पावन अवसर पर डांडिया नृत्य का विशेष महत्व है।
सोलन की महिलाओ ने सोलन में नवरात्रे पर्व को विशेष रूप से मनाया जहां माता कीझांकी निकालकर पूजा की । वहीं इस दौरान महिलाओ ने सोलह श्रृंगार करके माता की विधिवत पूजा अर्चना कीअ र्चना एवं आरती की इस अवसर पर विशेष रूप से डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसमे मॉडलिंग ,ड्रेसिंग, डांडिया क्वीन विशेष रही जिस में सभी महिलाओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया व् विजेताओं को ईनाम भी दिए गए।
डांडिया नृत्य की आयोजक रेनू शर्मा व् अंजू पबयाल ने बताया कि उन्होंने सोलह श्रृंगार कर माँ को रिझाने का प्रयास किया है ताकि वह व उनका परिवार सुखी रह सके। उन्होंने कहा कि नवरात्रो के पावन अवसर पर हर वर्ष सोलन में महिलाओ को एकजुट करने के लिए यह प्रतियोगिता व आयोजन किया जाता है।