The final cricket match will be held between Master Blaster and SHOOLINI Warriors teams of Press Club Solan

प्रेस क्लब सोलन की मास्टर ब्लॉस्टर और शूलिनी वॉरियर्स टीमों के बीच होगा फाइनल क्रिकेट मैच

07 दिसंबर। प्रेस क्लब सोलन की ओर से इन दिनों क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को इस संदर्भ में क्लब की टीमों के बीच दो मैच हुए। क्रिकेट लीग का आयोजन सोलन के दुर्गा पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। इस लीग में क्लब की ओर से चार टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का पहला मैच कोरोना वॉरियर और मास्टर ब्लास्टर के बीच खेला गया। इसमें मास्टर ब्लॉस्टर की टीम विजयी रही।
क्रिकेट लीग के पहले सत्र में जोगिंद्रा बैंक सोलन के अध्यक्ष योगेश भरतीया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने प्रेस क्लब को इस आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने योगेश भरतीया का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान अपने संक्षिप्त संबोधन में योगेश भरतीया ने कहा कि प्रेस क्लब सोलन लगातार सामाजिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है, जो कि एक सामाज के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अग्रिम पंक्ति में रहकर कार्य किया है, जो कि काफी सराहनीय है।
इसके बाद लीग का दूसरा मैच शूलिनी पैंथर्स व शूलिनी वॉरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें शूलिनी वॉरियर्स ने जीत हासिल की। इस सेशन में प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरषोतम गुलेरिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बघाट बैंक के चेयरमैन पवन गुप्ता व जोगिंद्रा बैंक के निदेशक बुध राम ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान पुरषोतम गुलेरिया ने प्रेस क्लब के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि प्रेस क्लब सोलन लगातार अनेकों एक्टिविटी में शामिल रहता है। क्लब के सदस्य न केवल अपनी बेबाकी पत्रकारिता के लिए मशहूर है बल्कि खेलों में भी भागीदारी दर्ज कर अपनी फीटनेस का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के साथ साथ खेलों का आयोजन करना बड़ी बात है। क्योंकि ये समय पत्रकारों का अपने लिए है। जबकि एक पत्रकार हमेशा लोगों की सेवा के लिए ही सारा समय देता है। इस मौके पर पवन गुप्ता ने भी सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी और आयोजन के लिए प्रेस क्लब को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मानसिक तनाव को कम करने के लिए जीवन में खेलों का बहुत महत्व है और खासतौर पर पत्रकारों के लिए इस प्रकार के आयोजन काफीलेतारिफ है।