नौहराधार से आए स्कूली बच्चों को दमकल विभाग ने किया जागरूक

आपदा की घड़ी में बच्चे डटकर आपदा का सामना कर सके,इसके लिए अग्निशमन विभाग द्वारा बच्चो को स्कूलों में जाकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे है। वहीं स्कूलों से बच्चे भी अग्निशमन विभाग केंद्रों पर पहुंचकर आगजनी से निपटने के गुर सिख रहे है। सोलन में भी आज सिरमौर के नोहराधार स्कूल से आए नौवीं और दसवीं कक्षा के बच्चो को फायर इंस्ट्रूमेंट चलाना, आगजनी से निपटने के गुर सिखाए गए।

अग्निशमन विभाग के कर्मचारी कमलजीत ने बताया कि बच्चे आत्मनिर्भर बने और आपदा की स्थिति में मजबूती से आपदा से निपटे इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन दिनों इंटरनेशनल सेफ्टी वीक मनाया जा रहा है जिसके तहत बच्चो को स्कूल या स्कूल के आसपास पैदा होने वाली आपदा की स्थिति में निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें आज नौहराधार से आए स्कूली बच्चो को जागरूक किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके बाद अग्नि सुरक्षा सप्ताह भी मनाया जाएगा,जिसमे आम आदमी को पंचायतों में और बच्चो को स्कूलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा कि किस तरह से आगजनी की घटनाओं से निपटा जा सके। वहीं स्कूली बच्चों के साथ आए अध्यापक दिलावर चौहान ने बताया कि आज करीब 30 से 40 बच्चों ने आगजनी से निपटने के गुर सीखे है जो आने वाले समय मे बच्चो को आपदा से निपटने में कारगर साबित होंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भी इस तरह के प्रशिक्षण बच्चों को दिए जाएंगे।