स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए दृढ़संकल्प है और हिमाचल, देश का ऐसा पहला राज्य है जहां 65 प्रतिशत लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीके की प्रथम खुराक सुनिश्चित बनाई गई है। डाॅ. सैजल गत सांय सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाड़ला में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
डाॅ. सैजल ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत दाड़ला में लगभग 1.91 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने लगभग 1.30 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले करोरा से निचली नौणी तक 1.02 किलोमीटर लम्बे सम्पर्क मार्ग तथा 61.46 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नौणी से बागा तक 1.48 किलोमीटर लम्बे सम्पर्क मार्ग की आधारशिला रखी। उन्होंने सम्पर्क मार्गांे का निर्माण कार्य 08 माह की अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आयुष मन्त्री ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए सभी स्तरों पर सावधानी तथा टीकाकरण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सभी को कोविड-19 संकट से बचाव के साथ-साथ विकास की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाना है ताकि देश एवं प्रदेश की आर्थिकी में अपेक्षित सुधार लाया जा सके। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर हमेशा मास्क पहन कर रखें और बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से धोते रहें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं ताकि शीघ्र ही प्रदेश शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
डाॅ. सैजल ने कहा कि देश में बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए भी कोविड-19 से बचाव के लिए टीके का परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड से बचाव के लिए अधोसंरचना सृजन के साथ-साथ सत्त तैयारी की है और यह प्रयास किया जा रहा है कि सम्भावित तीसरी लहर से सभी का बचाव किया जा सके।
स्वास्थ्य मन्त्री ने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी प्रदेश के विकास में सड़कों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है कि राज्य के सभी गांवों को शीघ्र सम्पर्क सुविधा प्राप्त हो। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सम्पर्क मार्गों एवं अन्य विकास कार्र्यों के लिए स्वेच्छा से भूमि उपलब्ध करवाएं ताकि विकास कार्यों के लाभ सभी तक समय पर पंहुच सकें।
डाॅ. सैजल ने लोगों को विश्वास दिलाया कि दाड़लाघाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए शीघ्र उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बागा में पूर्व सरकार द्वारा बजट का प्रावधान न करने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को अनुसूचित (डी-नोटीफाई) किया गया। प्रदेश सरकार शीघ्र ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को अधिसूचित कर समुचित धनराशि का प्रावधान करेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा।
डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं राज्य सहकारी विकास फैडरेशन लिमिटिड के अध्यक्ष रतन सिंह पाल ने इस अवसर पर वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अर्की विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
ग्राम पंचायत दाड़ला के प्रधान बंसीराम भाटिया ने सभी का स्वाग्त किया जबकि कैप्टन हीरालाल ने धन्यावाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं राज्य सहकारी विकास फैडरेशन लिमिटिड के अध्यक्ष रतन सिंह पाल, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, जिला परिषद सदस्य हीरा कौशल, ग्राम पंचायत दाड़ला के प्रधान बंसीराम भाटिया, ग्राम पंचायत रौड़ी की प्रधान रीना शर्मा, ग्राम पंचायत दाड़ला के उप प्रधान हेमराज ठाकुर, ग्राम पंचायत रौड़ी के उप प्रधान जीतराम, ग्राम पंचायत ब्राईली के उप प्रधान कृष्ण चन्द्र भट्टी, भाजपा मण्डल अर्की के अध्यक्ष डीके उपाध्याय, महामन्त्री यशपाल कश्यप, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, भाजप जिला उपाध्यक्ष कला ठाकुर, भाजपा महिला मोर्चा अर्की मण्डल की अध्यक्ष रीना ठाकुर, भाजयुमो जिला सचिव राकेश गौतम, उपमण्डलाधिकारी अर्की शहजाद आलम, उप पुलिस अधीक्षक दाड़लाघाट प्रताप सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता रवि कपूर, जल शक्ति विभाग की अधिशाषी अभियन्ता कंचन शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार पुष्पा, भाजपा तथा भाजयुमो के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।