विकास खंड श्री नैना देवी जी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुटेहला के गांवों काथला में नवगठित मां शारदा स्वयं सहायता समूह की पहली बैठक रखी

विकास खंड श्री नैना देवी जी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुटेहला के गांवों काथला में नवगठित मां शारदा स्वयं सहायता समूह की पहली बैठक रखी

विकास खंड श्री नैना देवी जी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुटेहला के गांवों काथला में नवगठित मां शारदा स्वयं सहायता समूह की पहली बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता युवक मंडल काथला के प्रधान गुरमेल राजपूत ने की। इस बैठक में मझेड़ पंचायत के उप प्रधान व प्रमुख समाजसेवी रामपाल जी ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की । इस कार्यक्रम में इलाके के प्रमुख समाजसेवी रामपाल जी ने स्वंय सहायता समूह काथला के लिए अपनी नेक कमाई से 25 गद्दे व दरियां मुहैय्या करवाई। इसके साथ उन्होंने इलाके की महिला शक्ति से यह भी अपील की कि सभी अपने अपने गांव में स्वयं सहायता समूह बनाये ओर उनकी ओर से जो भी नवगठित स्वयं सहायता समूह होगा उनको अपनी नेक कमाई से 25 गद्दे ओर दरिया जो आपमतोर पर हर गांव में किसी भी समारोह में काम आती है देंगे। इस मुहिम को वो आजीवन चलाते रहेंगे ।

बता दे कि इस से पहले भी रामपाल जी ने 5 साल पहले 1 मुहिम चलाई थी। कि इलाके की जो भी सड़क बरसात में खराब होगी उसको वो अपनी नेक कमाई से अपनी JCB भेज कर बिना एक भी रुपया लेकर ठीक करवाएंगे। जो अभी तक भी चली हुई है। ओर उनका सपना है कि हर 5 साल बाद वो ऐसी ही समाजसेवा की नई नई मुहिम की शुरुआत इलाके के विकास के लिए करते रहेंगे। इस अवसर पर नवगठित स्वयं सहायता समूह की प्रधान निशा देवी, उप प्रधान अनिता देवी , कोषाध्यक्ष मोनिका राजपूत सलाहकार अनिता देवी वह उनके समूह के समस्त सदस्यगण तथा साथ में यूथ कांग्रेस जिला बिलासपुर के महासचिव अशोक ठाकुर जी व युवक मंडल काथला के प्रधान गुरमेल राजपूत वह सलाकार श्री देश राज जी कोषाध्यक्ष विरेंद्र धिमान विपिन धिमान सुरेन्द्र कुमार जी उपस्थित रहे ।