Businessmen and students affected by electric cuts in Solan

पहली बारिश ने ही बिजली बोर्ड की खोली पोल लग रहे अघोषित कट 

सोलन में एक दिन बारिश क्या हुई , शहर के विभिन्न वार्डों में  कई घंटों के लिए बिजली गुल हो गई |  जिसके चलते सोलन शहर वासियों का जनजीवन अस्त व्यस्त रहा | व्यापार के साथ साथ कई कार्यालयों का कार्य भी प्रभावित नज़र आया | बिजली व्यवस्था को दरुस्त करने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारियों के हाथ पैर फूले नज़र आए | अधिकारियों से जब कट लगने का कारण पुछा गया तो उन्होंने बताया कि सोलन के विभिन्न वार्डों में सप्लाई करने वाली मुख्य वायर जल चुकी है | जिसकी मुर्रमत का कार्य चल रहा है | थोड़ी से बारिश ने बिजली  बोर्ड  की कलई खोल कर रख दी है कि आने वाले मौसम के लिए वह कितने तैयार है |

रोष प्रकट करते हुए सोलन वासियों ने कहा कि अभी तो शरद ऋतू पूर्ण रूप से आई भी नहीं है इस सीज़न की पहली बारिश पर भी विभाग ने कट लगा दिया है | जिसे देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले समय में शहर वासियों को भारी अघोषित कटों का सामना करना पड़ेगा |  हद तो यह है कि दीपों के त्यौहार दिवाली पर भी सोलन वासियों को कट झेलना पड़ा आधे से ज़्यादा सोलन  अंधेरे में डूबा रहा लेकिन उसके बावजूद भी  विभाग बेसुध नज़र आ रहा है | उन्होंने कहा कि हिमाचल विद्युत् उत्पादक प्रदेश है लेकिन उसके बावजूद भी बिजली के कट लगातार बढ़ते ही जा रहे है | उन्होंने कहा कि कम से कम  बिजली बोर्ड के अधिकारियों को चाहिए कि अगर वह कट लगाना भी चाहते है तो वह इस तरह से लगाए ताकि व्यवसाय प्रभावित न हो |