खाने का बिल आया 1,056 रुपये, महिला वेटर को टिप में दिए ढाई लाख, इसके बाद हुआ ‘पंगा’

अमेरिका के पेन्सिलवेनिया का है  मामला.

अमेरिका के पेन्सिलवेनिया का है मामला.

नई दिल्‍ली. कहते हैं कि कोई भी काम जल्‍दबाजी में नहीं करना चाहिए. और जहां मामला पैसों का हो, वहां तो और सावधानी से कदम उठाने चाहिए. अमेरिका में एक शख्‍स ने रेस्‍टोरेंट की वेट्रेस को मोटी टिप देने में पहले ज़रा भी नहीं सोचा, परंतु अब वह अपने पैसे वापस मांग रहा है. उसका कहना है कि उसने वेट्रेस को पैसे यीशू सोशल मीडिया कैंपेन के लिए दिए थे, न कि निजी उपयोग के लिए.

वहीं, रेस्‍टोरेंट का कहना है कि ग्राहक ने टिप में ये पैसे दिए थे और इसका भुगतान भी क्रेडिट कार्ड से किया था. रेस्‍टोरेंट यह पैसा वेट्रेस को दे चुका है. इसलिए अब वह यह पैसे ग्राहक को वापस नहीं कर सकता. रेस्‍टोरेंट ने अब टिप वापस मांगने पर ग्राहक एरिक पर कोर्ट में केस कर दिया है. रेस्टोरेंट के मैनेजर जैकबसन का कहना है कि लैम्बर्ट यहां 2 साल से काम कर रही है. उसे इस टिप से काफी फायदा हुआ है.

अमेरिका के पेन्सिलवेनिया (Pennsylvania) में अल्फ्रेडों कैफे में जून 2022 में एरिक स्मिथ (Eric Smith) नामक एक ग्राहक आया. उसने स्‍ट्रोमबोली नाम डिश ऑर्डर की. उस रेस्‍टोरेंट की स्‍ट्रोमबोली डिश और सर्विस बहुत पसंद आई. स्‍ट्रोमबोली का कुल बिल केवल 13.25 डॉलर यानी 1,056 रुपये आया. उसने यह बिल तो चुकाया ही साथ ही वेट्रेस मारियाना लैम्बर्ट को 3000 डॉलर यानी करीब 2.4 लाख रुपये टिप के रूप में भी दिए. इतनी बड़ी टिप पर रेस्‍टोरेंट मैनेजर को श‍क हुआ कि कहीं यह भूल से तो नहीं दी गई है. लेकिन, जब स्मिथ ने टिप का भुगतान क्रेडिट कार्ड से कर दिया तो मैनेजर निश्चिंत हो गया.
एरिक ने कुछ समय बाद रेस्‍टोरेंट से टिप में दिए 2.4 लाख रुपये वापस मांगे. उसका कहना था कि उसने यह टिप यीशु (Jesus) सोशल मीडिया कैंपेन के लिए दी थी, न की वेट्रेस लैम्बर्ट का निजी तौर पर. अगस्त महीने में रेस्टोरेंट को पता चला कि एरिक अपनी दी हुई टिप वापस मांग रहा है. हालांकि तब तक रेस्टोरेंट ने लैम्बर्ट को टिप के 2.4 लाख रुपये दे दिए थे. इस बीच रेस्टोरेंट ने एरिक से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. रेस्‍टोरेंट यह मामला अब कोर्ट में ले गया है.