Wo Bhi Kya Din The: खाने के बिल की यह तस्वीर फेसबुक पेज Lazeez Restaurant & Hotel से 12 अगस्त 2013 को शेयर की गई थी, जो एक बार फिर इंटरनेट पर छा गई है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था कि बिल की तारीख 20 दिसंबर 1985 है, जिसमें शाही पनीर, दाल मखनी, रायता और रोटी का रेट लिखा है।
26 रुपये में मिल जाता था भरपेट खाना!
खाने के बिल की यह तस्वीर फेसबुक पेज Lazeez Restaurant & Hotel से 12 अगस्त 2013 को शेयर की गई थी, जो एक बार फिर इंटरनेट पर छा गई है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था कि बिल की तारीख 20 दिसंबर 1985 है, जिसमें शाही पनीर, दाल मखनी, रायता और रोटी का रेट लिखा है। उस समय शाही पनीर केवल 8 रुपये में, दाल मखनी और रायता 5 रुपये में मिल जाता था। जबकि एक रोटी की कीमत 70 पैसे थी। कुल मिलाकर ये पूरा बिल 26 रुपये 30 पैसे का है, जिसमें 2 रुपये सर्विस चार्ज भी जुड़ा है। ये एक अच्छे रेस्टोरेंट का बिल है।
लोग बोले- आज का पैकज भी देखें…
रेस्टोरेंट की इस फेसबुक पोस्ट को अबतक लगभग दो हजार लाइक्स, 540 शेयर और 287 प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं। जी हां, कुछ यूजर्स ने लिखा कि वे दिन अच्छे थे, तो कुछ ने इस बिल को फेक बताया! हालांकि, एक यूजर ने लिखा कि उस समय का होटेल का बिल मत देखो… उस वक्त की सैलरी और आज का पैकज भी देखो। खैर, इस पूरे मामले पर आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं।
महंगे रेस्टोरेंट के बिल ने लोगों को चौंकाया
यह बिल 17 नवंबर 2022 का है, जिसकी तस्वीर ‘सॉल्ट बे’ 18 नवंबर कोइंस्टाग्राम पर साझा की। उनकी इस पोस्ट को अबतक 8 लाख 44 हजार से ज्यादा लाइक्स और 41 हजार कमेंट्स मिल चुके हैं। हालांकि, बिल किसका है रेस्टोरेंट की तरफ से इसकी पुष्टी नहीं की गई है। पर सोशल मीडिया पर वायरल कुछ तस्वीरों की मानें तो ये हाईफाई बिल ‘फॉर्मुला 1’ के ड्राइवर्स की पार्टी का है, जिसमें दुनिया के जाने माने F1 ड्राइवर्स ने हिस्सा लिया था। इंस्टाग्राम पर बिल की तस्वीर साझा करते हुए ‘साल्ट बे’ ने लिखा – क्वालिटी कभी महंगी नहीं होती।’ बिल के मुताबिक, रेस्टोरेंट में कस्टमर्स ने लगभग 6,15,065 दिरहम (1.37 करोड़ रुपये) का खाना खाया है।