शिमला स्थित लाइब्रेरी भवन में कैफे खोलने की बात की जा रही थी ,जिसके बाद यहां पढ़ने वाले छात्रों ने, इसका विरोध शुरू कर दिया था जिसके बाद नगर निगम ने ,स्तिथि स्पष्ट करते हुए, इस भवन में लाइब्रेरी ही रखने की बात कही है। यह भवन पर्यटको के लिए ,आकर्षण का केंद्र है लेकिन, अब इसकी हालात खस्ता हो गई है। खिड़कियां टूट गई ,और छत भी गिरने की, कगार पर है ऐसे में, नगर निगम इस भवन का, जीर्णोद्धार करने जा रहा है।
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि, रिज मैदान पर ,स्टेट लाइब्रेरी का भवन, ऐतिहासिक भवन है और इस भवन में, जगह जगह दरारें आ गई है , फर्श भी टूट गया है। स्मार्ट सिटी के तहत ,ढाई करोड़ से ,जीर्णोद्धार किया जाएगा, जिसमे यहां लाइब्रेरी ही रहेगी। उन्होंने कहा कि, कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस भवन से ,लाइब्रेरी हटा कर कैफे खोलने की अफवाह, उड़ाई जा रही है जबकि, नगर निगम की ऐसी कोई योजना नही है। नगर निगम के पास ,स्मार्ट सिटी के तहत, इसके लिए राशि का प्रवाधान किया गया है ओर जल्द ही इस भवन का , जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया जाएगा और इस भवन को ओर, आकर्षित बनाया जाएगा। जीर्णोद्धार के बाद, इस भवन में छात्रो के, पढ़ने के लिए लाइब्रेरी ही रखी जायेगी, साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी, इस भवन में बैठने की व्यवस्था की जाएगी।