Big Cobra In Shoe Rack: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले स्थित एक घर में जूते की रैक में विशाल कोबरा मिला है। कोबरा इतना खतरनाक था कि डसने के कुछ सेकंड में ही जान चली जाएगी। पालतू बिल्ली की सजगता से पूरे परिवार की जान बच गई है।
कहते हैं मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। इस कहावत को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक पालतू बिल्ली ने साबित कर दिखाया है। कोरबा के रामपुर आवासीय कॉलोनी स्थित हाउसिंग बोर्ड के मकान में एक कोबरा घुस गया था। कोबरा घर में मौजूद शू की रैक में बैठा था। विशाल शू रैक में बैठकर कोबरा फुफकार रहा था। कोबारा की आवाज सुनकर घर में मौजूद बिल्ली शोर मचाने लगी। इसके बाद परिवार के लोग उस कमरे में पहुंचे तो कोबरा की फुफकार सुनाई दी। परिवार को पूरा माजार समझते देर नहीं लगी। सभी लोग सहम गए और स्नैक कैचर को इसके बारे में सूचना दी।
शू की रैक में बैठा था कोबरा
दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले स्थित हाउसिंग बोर्ड के मकान में विशाल कोबरा निकला है। घर के अंदर शू की रैक में घुसकर कोबरा बैठा हुआ था। विशाल कोबरा की मौजूदगी से घर के लोग अनजान था। वह आराम से जूते की रैक में घुसकर फुफकार रहा था। आम दिन की तरह परिवार के लोग अपने कार्यों में अलर्ट थे। परिवार पर आने वाले खतरे की आहट उन्हें नहीं थी।
बिल्ली मचाने लगी शोर
कोबरा शू की रैक में बैठकर फुफकार रहा था। इस बीच घर की पालतू बिल्ली उस जगह पर पहुंच गई। बिल्ली जब पहुंची तो कोबरा सांप के फुफकारने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद बिल्ली शोर मचाने लगी। बिल्ली बार-बार चिल्ला रही थी। इसके बाद परिवार के लोग कमरे में पहुंचे। कमरे में पहुंचने के बाद परिवार के लोगों को सांप की आवाज सुनाई दी। सांप की आवज सुनकर पूरा परिवार अलर्ट हो गया।
परिवार ने स्नैक कैचर को दी सूचना
हाउसिंग बोर्ड के इस घर में राजेश बर्वे का परिवार रहता है। घर में सांप की मौजूदगी से ही परिवार सहम गया। सांप लगातार फुफकार रहा था। इससे परिवार के लोगों को ज्यादा डर लग रहा था। राजेश बर्वे के परिवार ने इसके बाद स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी को सूचना दी। जितेंद्र सारथी ने घर में पहुंचकर शू रैक को खोला तो देखा कि ब्लैक कोबरा उसके अंदर बैठा हुआ था।
रेस्क्यू के दौरान तन गया कोबरा
स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी ने जब रेस्क्यू शुरू किया तो कोबरा और तेज फुफकारने लगा। इस दौरान एक पल ऐसा भी आया कि जब कोबरा फन फैलाकर सामने तन गया। इसके बाद परिवार के लोग काफी डर गए। साथ ही कोबरा स्नैक कैचर के ऊपर भी रेस्क्यू के दौरान वार कर रहा था। बड़ी मुश्किल से सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया है। स्नैक कैचर ने बताया कि यह सांप इतना विषैला है कि अगर किसी को डस ले तो सेकंड में जान चली जाएगी।