हाउस की अध्यक्षता नगर निगम मेयर पूनम ग्रोवर ने की। इस मौके पर नगर निगम की कार्यप्रणाली को बेहतर करने के लिए उपस्थित पार्षदों ने अपनी राय रखी और अमूल्य सुझाव भी दिए गए। वहीँ नगर परिषद पार्षदों ने कई आपत्तियां भी दर्ज करवाई। इस मौके पर वार्ड नंबर एक और दो के पार्षदों मनीष सोपाला और सुषमा शर्मा ने ठेकेदारों की कार्यप्रणली पर कई सवाल खड़े किए और उन पर सख्त कार्रवाई करने के लिए आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि कुछ ठेकेदार मनमानी कर रहे है। उनके द्वारा किए जा रहे कार्य निम्न स्तर के है। जिन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। इस मौके पर मनोनीत पार्षदों शकुंतला शर्मा, संजीव मोहन, प्रियंका अग्रवाल, दिनेश कुमार तथा स्निगधा चोपड़ा ने कहा कि उनके साथ नगर निगम में भेदभाव हो रहा है और उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है।
वहीं सड़को के खस्ताहाल और ठेकेदारों द्वारा समय पर कार्य शुरू न होने पर नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लगातार ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर हाउस में वार्ड सदस्यों द्वारा बात रखी गई है, इस को ध्यान में रखते हुए आज जनरल हाउस में भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई ।उन्होंने कहा कि जिन ठेकेदारों ने काम शुरू नहीं किया है और जिन्हें तीन बार नोटिस दे दिए गए हैं उसके बावजूद भी वे लोग काम नहीं कर रहे हैं इसके लिए उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की गई है,उन्होंने कहा कि जिन ठेकेदारो ने काम शुरू नहीं किया है,वे ठेकेदार 2 साल तक निगम में अब ठेके नहीं ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि रिटेंशन पॉलिसी के तहत 6 भवनों को एनओसी दी गई थी इस पर भी जांच की जा रही है कि इन्हें एनओसी किस आधार पर दी गई है अगर एनओसी गलत आधार पर दी होगी तो आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।