इंसान और जानवरों की दोस्ती बहुत ही खास होती है. जब इंसान किसी जानवर को पाल लेता है तो वो उसके परिवार का सदस्य बन जाता है. ऐसे में दोनों एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हुए भी नजर आ जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर चर्चा में है जिसमें एक छोटी बच्ची अपनी पालतू बिल्ली के साथ खिलवाड़ कर रही है और उसके हाथ में पेंसिल (Cat holding colour pencil) थमाती हुई दिख रही है.
ट्विटर अकाउंट @buitengebieden पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज (Cat colouring viral video) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक छोटी बच्ची बिल्ली (Cat girl colouring book video) के साथ बुक पर कलर करती नजर आ रही है. बच्चों को बिल्लियां बहुत पसंद आती हैं. बिल्लियां भी बच्चों को कभी परेशान नहीं करतीं और शालीनता से खेलती हैं. इस वीडियो में भी ऐसा दिख रहा है, हालांकि, बेचारी बिल्ली (cat book colouring video) को काम करने में मजा आता नहीं नजर आ रहा है.
बिल्ली ने किया किताब में कलर
वीडियो में छोटी बच्ची ने बिल्ली का एक पैर पकड़ा है और उसमें अपनी रंगीन पेंसिल को फंसा दिया है. फिर वो बिल्ली के उस हाथ को अपने हाथों से पकड़ती है और बुक पर बने चित्रों को रंगवाने लगती है. इस बीच बिल्ली का रिएक्शन काफी सीरियस है जिसे देखकर आपको लगेगा कि शायद वो ऐसा नहीं करना चाहती है!
इस वीडियो को 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि बिल्ली की आंखें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो कह रही है कि वो अगले जन्म में इस हरकत का बदला लेगी. एक ने कहा कि ये बिल्ली बिल्कुल भी एंजॉय नहीं कर रही है. वहीं एक ने कहा कि बिल्ली को शायद ऐसा मेहसूस हो रहा है कि उसे जबरदस्ती बंदी बना लिया गया है. एक ने कहा कि बिल्ली और बच्ची बहुत क्यूट लग रही हैं.