महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप (Mahindra & Mahindra) के प्रमुख आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. कभी प्रेरणादायक, कभी ज्ञानवर्धक तो कभी मज़ेदार तस्वीरें शेयर कर वो अपने Followers से जुड़े रहते हैं. आम लोग भी उन तक आसानी से सोशल मीडिया के ज़रिए पहुंच सकते हैं. सोशल मीडिया जैसे सशक्त माध्यम का इस्तेमाल कर महिंद्रा ज़रूरतमंदों की मदद भी करते हैं. आनंद महिंद्रा ने एक चमत्कारी आर्टिस्ट का वीडियो शेयर (Artist Draws Painting of 15 Revolutionaries Anand Mahindra Shares Video) किया. इस आर्टिस्ट ने एकसाथ अलग-अलग रंगों 15 भारतीय क्रांतिकारियों की पेंटिंग बनाई.
आर्टिस्ट के टैलेंट के कायल हुए आनंद महिंद्रा
Twitter
हाल ही में आनंद महिंद्रा ने एक चमत्कारी आर्टिस्ट का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के शुरुआत में एक लड़की ने तीन रंगों के कलम/पेंसिल को लकड़ी पर बांधा. पेन और कलम की संख्या कुल 15 थी. इसके बाद टाइम लैप्स वीडियो में इस लड़की ने पेंटिंग की. वीडियो के आखिर में जो बनकर आया, उसे देखकर किसी को यकीन नहीं हुआ. लड़की ने एकसाथ 15 आर्टिस्ट्स के वीडियो बना डाले.
आर्टिस्ट ने कुछ ही देर में महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और अन्य क्रांतिकारियों की पेंटिंग बना दी.
आनंद महिंद्रा ने स्कॉलरशिप देने की बात कही
आनंद महिंद्रा भी इस आर्टिस्ट के कायल हो गए. वीडियो शेयर करते हुए महिंद्रा ने लिखा, ‘ये कैसे संभव है? ये काफ़ी टैलेंटेड आर्टिस्ट है. लेकिन एक साथ 15 पोट्रेट बनाना आर्ट नहीं है- चमत्कार है. क्या कोई इस वीडियो की सत्यता प्रमाणित कर सकता है? अगर ये सही है तो इस आर्टिस्ट को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए. और मैं उसे स्कॉलरशपि और अन्य तरह से सपोर्ट करना चाहता हूं.’
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
आनंद महिंद्रा भले ही आर्टिस्ट के फ़ैन बन गए लेकिन वीडियो देखकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया थी. किसी ने आर्टिस्ट की तारीफ़ की तो किसी ने बताया कि वीडियो फ़ेक है.
एक यूज़र ने एक पेंसिल और दो सिक्कों से स्केचिंग करके आर्टिस्ट के ट्रिक को एक्स्प्लेन कर दिया.
आनंद महिंद्रा ऐसे टैलेंट को दुनिया के सामने ले आए, इसलिए दूसरे यूज़र ने उनको शुक्रिया कहा.