नौकरी के नाम पर एक युवती से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नौकरी पाने की खातिर युवती शातिरों के झांसे में आई तथा उसने लगभग 94 हजार रुपए की धनराशि गंवा दी। जानकारी के अनुसार शातिरों ने नौकरी देने के नाम पर युवती से ऑनलाइन ठगी की है।
पालमपुर : नौकरी के नाम पर एक युवती से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नौकरी पाने की खातिर युवती शातिरों के झांसे में आई तथा उसने लगभग 94 हजार रुपए की धनराशि गंवा दी। जानकारी के अनुसार शातिरों ने नौकरी देने के नाम पर युवती से ऑनलाइन ठगी की है। युवती ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार शातिरों ने एक वैबसाइट के माध्यम से नौकरी देने की ऑफर दी, जिस पर युवती ने नौकरी के लिए इस वैबसाइट पर नौकरी के लिए आवेदन कर दिया। इसके पश्चात शातिर युवती को नौकरी देने के झांसे में लेकर पैसे लेने की बात करने लगे। नौकरी मिलने की बात को देख युवती शातिरों द्वारा बताए गए बैंक खाते में पैसे भेजती रही। शातिरों ने युवती से अब तक 94 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की। 94 हजार रुपए देने के बाद भी युवती को नौकरी का कोई ऑफर नहीं आया, जिस पर युवती को ठगी होने का अंदेशा हुआ। थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।