Motivational Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन इनमें से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो लोगों को प्रेरित करते हैं। इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी दिल भर आएगा। दरअसल, इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई करते हुए दिखाई दे रही है। लड़की की इस लगन और मेहनत को देखकर हर किसी का दिल पिघल रहा है। साथ ही लोग इस वीडियो को प्रेरणा का एक बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं। यही कारण है कि लोग इस वीडियो को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में छोटी सी लड़की फुटपाथ पर बैठ कर पढ़ाई करती देखी जा सकती है। ऐसे में ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बच्ची स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर पढ़ाई कर रहा है। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे मोटिवेशनल वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों के दिल को जीत लेते हैं।
पढ़ाई के प्रति इस बच्ची की लगन को देखकर लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। आज के समय में भी कई परिवार ऐसे हैं, जो गरीबी के कारण, बिजली, पानी और गैस की कमी सो जूझ रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे में भी होते हैं जो इन परिस्थितियों में भी खुद को सीमित नहीं करते हैं।