पिछले कुछ समय से जिला सोलन में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी जिसके चलते जिला सोलन में सैंपलिंग का कार्य बढ़ा दिया गया था बीते कुछ दिनों में कोविड का ग्राफ 100 पार कर चुका था। परंतु पिछले दो-तीन हफ्तों से कोविड के मामलों में गिरावट होनी शुरू हो गई है।कोविड के ग्राफ में अब 85% की गिरावट आ चुकी है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमित रंजन तलवार का कहना है कि बीते कुछ दिनों में कोविड के मामलों में गिरावट होनी शुरू हो गई है । जिला स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि इस समय जिला में कुल एक्टिव केस की संख्या 15 रह गई है। जिला सोलन में कोर्ट से रिकवर हुए लोगों की संख्या 32252 है । पिछले कल जिला सोलन में 62 सैंपल लिए गए थे जिसमें 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जिला स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि जिला में जितने भी लोग कोरोना पॉजिटिव है सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है अभी तक कोई भी हॉस्पिटलाइज नहीं हुआ है साथ ही उन्होने मीडिया के माध्यम से शहरवासियों से एहतियात बरतने की अपील भी की है