बलदेंया क्षेत्र की नीन पंचायत के संयोगी गांव से संबंध रखने वाले दिनेश कुमार का चयन हिमाचल प्रदेश कॉलेज कैडर में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास के तौर पर हुआ है। इस खबर से पूरे परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर है। संयोग की बात यह है कि 3 मई को परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ, उसी दिन दिनेश कुमार की शादी भी हो रही थी। लिहाजा वर व वधू पक्ष में ख़ुशी दोगुना हो गई।
बता दें कि दिनेश कुमार ने 12वीं कक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलदेंयां से उत्तीर्ण करने के बाद डिग्री कॉलेज संजौली से स्नातक ऑनर्स की। तदोपरांत हिमाचल विश्वविद्यालय से एमए इतिहास की परीक्षा उत्तीर्ण की। दिनेश कुमार ने 2018 में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। उनके पिता हिमाचल जल शक्ति विभाग में कार्यरत हैं।
दिनेश के पिता ने बताया कि बचपन से ही वह होनहार बालक था, जिसने इस परीक्षा के लिए दिन-रात मेहनत की है। दिनेश की इस सफलता से परिवार में प्रसन्नता का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। दिनेश कुमार ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है।