बाल स्कूल खेल मैदान हमीरपुर में लगा तीसरी आंख का पहरा

बाल स्कूल खेल मैदान हमीरपुर में अब शरारती तत्व हुड़दंगबाजी नहीं कर सकेंगें। चोरी की वारदातों पर अब विराम लगेगा। बाल स्कूल खेल मैदान व खेल विभाग के कार्यालय के बाहर 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे लगने से अब खेल मैदान में प्रवेश करने वाले लोगों की हर गतिविधि पर भी पैनी नजर रहेगी। वहीं स्थानीय लोगों ने भी मैदान में कैमरे लगाए जाने से खुशी जाहिर की है।

बता दें कि बाल स्कूल खेल मैदान हमीरपुर में शरारती तत्व रात के अंधेरे में खूब हुड़दंग बाजी करते थे। जिससे मैदान में गंदगी के ढेर लगे थे, वहीं शराब व बीयर की खाली बोतलें भी मैदान की सीढ़ियां इत्यादि पड़ी रहती है, जिससे लोगों को परेशान होना पड़ता है। खेल मैदान की रेलिंग पर भी कई युवा दिन भर बैठे रहते थे, जिससे हादसों का अंदेशा बना रहता था। उनसे भी अब निजात मिलेगी। यही नहीं मैदान के अंदर से चोरी हो रहा लोहे इत्यादि के सामान पर भी अब अंकुश लगेगा।

सीसीटीवी कैमरे में मैदान की हर गतिविधि रिकॉर्ड हो रही है। युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर ने मैदान में दो सीसीटीवी कैमरे फिट करवा दिए हैं, जबकि दो सीसीटीवी कैमरे अपने कार्यालय के बाहर लगाए गए हैं, ताकि कार्यालय में आने जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा सके। बताया जा रहा है कि मैदान में और भी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि मैदान में युवाओं की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

स्थानीय दुकानदार व लोग रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी छिपे मैदान के कोनों पर कूड़ा इत्यादि फैंक देते थे। उन पर भी अब शिकंजा कसा जाएगा। क्योंकि युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर में हर दिन सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक की जा रही है, ताकि मैदान की हर गतिविधि पर नजर बनी रही। जो लोग मैदान में गंदगी फैलाते या फिर मैदान में हुड़दंग बाजी करते पाए गए, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऐसे में स्थानीय लोग मैदान की सुंदरता बनाए रखने में अपना सहयोग दें।

क्या कहते है खेल अधिकारी 

बाल स्कूल मैदान में दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जोकि दिन-रात लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखेंगें। मैदान में गंदगी डालने व हुड़दंग बाजी करने वाले युवाओं के खिलाफ अब सख्ती से निपटा जाएगा। युवा मैदान में किसी तरह की गंदगी न फैलाएं। इसके अलावा दो सीसीटीवी कैमरे खेल विभाग के कार्यालय में लगाए गए हैं।