मुंबई में जारी रहेगा बारिश का कहर! आंधी से भी नहीं मिलेगी राहत; इस दिन जाएगा मानसून

गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश 18 अक्टूबर तक जारी रहेगी. (सांकेतिक तस्वीर)

गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश 18 अक्टूबर तक जारी रहेगी.

मुंबई. महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से शुक्रवार को शुरू हुए दक्षिण-पश्चिम मानसून की मुंबई से वापसी में देरी हो सकती है. मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए अपने पांच दिनों के पूर्वानुमान में संकेत दिया है कि गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश 18 अक्टूबर तक जारी रहने की उम्मीद है. पिछले साल मानसून 14 अक्टूबर को मुंबई से वापस गया था. मानसून की आधिकारिक वापसी की तारीख 8 अक्टूबर है.

TOI के अनुसार IMD के मुंबई प्रमुख डॉ जयंत सरकार ने कहा कि शुक्रवार को मध्य महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्सों जैसे नंदुरबार, धुले, जलगांव से मानसून वापस चला गया. आईएमडी के अधिकारियों ने यह भी कहा कि अगले 3 दिनों के दौरान महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून के जाने के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. हालांकि, शुक्रवार को ठाणे और नवी मुंबई के आसपास के इलाकों सहित पूरे शहर में शाम 4.30 बजे से तेज गरज और बारिश की गतिविधियां देखी गईं.